आदित्या बिड़ला स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता

फोटो 01 उदघाटन करते फोटो 02 पुरस्कार वितरण फोटो 03 भाग लेते बच्चेमुरी. आदित्या बिड़ला 10+2 हाई स्कूल मुरी में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन हिंडालको के मानव संसाधन प्रमुख राकेश तिग्गा ने किया. 24 स्पद्धाओं में वर्ग एक से 12 तक छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 6:03 PM

फोटो 01 उदघाटन करते फोटो 02 पुरस्कार वितरण फोटो 03 भाग लेते बच्चेमुरी. आदित्या बिड़ला 10+2 हाई स्कूल मुरी में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन हिंडालको के मानव संसाधन प्रमुख राकेश तिग्गा ने किया. 24 स्पद्धाओं में वर्ग एक से 12 तक छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया. इसके लिए बिरसा हाउस, विवेकानंद हाउस, रमन हाउस व टाइगर हाउस बनाये गये थे. सबसे अधिक प्राप्त कर टाइगर हाउस विजेता बना. मुख्य अतिथि ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रधानाध्यापक जीडी साहू, धीरेंद्र नाथ महतो, एके मिश्रा, एसी प्रसाद, जीसी महतो, जीसी नायक, उपाध्याय, राधेश्याम साहू, विमला महतो, सोनाली घोश, बी झा, मुरली मांझी व नारायण महतो सहित अन्य मौजूद थे.