सिलाई कटाई प्रशिक्षण का उदघाटन

मांडऱ पुनगी मोड़ में सिलाई कटाई प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन बुधवार को झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष रूपलक्ष्मी मुंडा ने किया़ नाबार्ड के सहयोग से आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद मांडर की ओर से आयोजित इस 13 दिवसीय शिविर के उदघाटन के मौके पर संस्था के सचिव अफजल हुसैन, नसीमा खातून, गुलशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 7:02 PM

मांडऱ पुनगी मोड़ में सिलाई कटाई प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन बुधवार को झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष रूपलक्ष्मी मुंडा ने किया़ नाबार्ड के सहयोग से आदिवासी कृषक महिला कल्याण परिषद मांडर की ओर से आयोजित इस 13 दिवसीय शिविर के उदघाटन के मौके पर संस्था के सचिव अफजल हुसैन, नसीमा खातून, गुलशन खातून, सुनीता कुमारी व रौशन आरा सहित अन्य मौजूद थे़