रांची लोकसभा क्षेत्र में 21,97,331 मतदाता करेंगे वोट

रांची लोकसभा सीट के लिए 25 मई को वोट पड़ेंगे. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 7:22 PM

रांची लोकसभा सीट के लिए 25 मई को वोट पड़ेंगे. मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है. 21,97,331 मतदाता वोट डालने के लिए पात्र हैं. बेहतर सरकार बनाने के लिए एक-एक वोट की भूमिका अहम होती है. ऐसे में सांसद का चुनाव करने के लिए लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. मतदाताओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने हर स्तर पर तैयारी की है. महिला, दिव्यांग और युवाओं के लिए अलग बूथ बनाये गये हैं. वहीं, 85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के लिए घर बैठे वोट डालने की सुविधा है.

रांची लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 21,97,331 है. इसमें 11,23,524 पुरुष और 10,84,738 महिलाएं हैं. सबसे ज्यादा मतदाता हटिया विधानसभा क्षेत्र में 4,99,413 और कांके में 4,63,724 हैं. वहीं, खिजरी में 3,64,424, रांची में 3,60,799, ईचागढ़ में 2,87,125 और सिल्ली में 2,21,846 मतदाता हैं. रांची में महिलाओं के लिए 104 अलग बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों पर सिर्फ महिला कर्मी ही होंगी.

59,280 युवा वोटर करेंगे मतदान

रांची जिला में युवा वोटर (18 से 19 वर्ष) 59,280 हैं, जिसमें सबसे ज्यादा हटिया विधानसभा क्षेत्र में 11,737 हैं. वहीं ईचागढ़ में 11,314, सिल्ली में 8447, खिजरी में 10376, रांची में 6569, कांके में 10,837 शामिल हैं. वहीं दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 25,609 है, जिसमें कांके में 6244, हटिया में 5452, खिजरी में 3634, रांची में 3628, ईचागढ़ में 3581 और सिल्ली में 3070 हैं.

69 ट्रांसजेंडर भी करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल

रांची लोकसभा क्षेत्र में 69 ट्रांसजेंडर भी हैं, जो अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इसमें सबसे ज्यादा रांची में 29, हटिया में 23, कांके में 11 और खिजरी, सिल्ली और ईचागढ़ में दो-दो ट्रांसजेंडर मतदाता हैं.

5,197 सर्विस वोट भी चिन्हित

रांची में सर्विस वोटरों की संख्या 5197 है. सबसे ज्यादा हटिया विधानसभा क्षेत्र में 1798 सर्विस वोटर हैं. इसके बाद खिजरी में 1606, कांके में 1052, रांची में 325, सिल्ली में 317 और ईचागढ़ में 99 सर्विस मतदाता हैं. सर्विस वोटर सेना, अर्धसैनिक बल, राज्य और केंद्र सरकार के कर्मचारी होते हैं, जिसके लिए यह विशेष सुविधा दी जाती है. इनको वोट करने बूथ पर नहीं जाना पड़ता है. वे अपना मत पोस्टल बैलेट के जरिए देते हैं.

रांची जिला में 25,609 दिव्यांग मतदाता

इस चुनाव में रांची लोकसभा क्षेत्र में 25,609 दिव्यांग मतदाता शामिल होंगे. सबसे ज्यादा दिव्यांग मतदाता कांके विधानसभा क्षेत्र में 6244 हैं. वहीं, ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 3581, सिल्ली में 3070, खिजरी में 3634, रांची में 3628 और हटिया में 5452 दिव्यांग मतदाता हैं. इन मतदाताओं के लिए भी प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है. बूथ पर व्हील चेयर की सुविधा होगी.

29,571 मतदाताओं की उम्र 85 साल से अधिक

रांची जिला में सीनियर सिटिजन मतदाताओं की संख्या 29,571 है. इन मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है. वहीं, 85 साल से अधिक उम्र वाले मतदाताओं का मतदान सुनिश्चित हो, इसके लिए होम वोटिंग की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए 32 टीम का गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version