शराब बनानेवालों पर लगेगा जुर्माना

पिठोरिया : थाना क्षेत्र के पुसू गांव में सतीश मुंडा के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान गांव के विभिन्न घरों से दारू -हड़िया बनाने का बरतन जब्त कर उसे पुसू स्कूल के समीप जमा किया गया. बाद में ग्रामीणों ने उक्त बरतन को नष्ट कर दिया. ग्रामीणों ने दारू पीने वालों से […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 1, 2014 4:30 AM
पिठोरिया : थाना क्षेत्र के पुसू गांव में सतीश मुंडा के नेतृत्व में नशामुक्ति अभियान चलाया गया. इस दौरान गांव के विभिन्न घरों से दारू -हड़िया बनाने का बरतन जब्त कर उसे पुसू स्कूल के समीप जमा किया गया. बाद में ग्रामीणों ने उक्त बरतन को नष्ट कर दिया.
ग्रामीणों ने दारू पीने वालों से पांच हजार तथा बनाने वालों से 10 हजार रुपये जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया. अभियान में सुरेश मुंडा, मुमताज अंसारी, बरतू मुंडा, रतन पाहन, छटू मुंडा, शिवशंकर मुंडा, नरेश मुंडा, सुनील मुंडा, रीता देवी, ललिता देवी, सुनीता देवी, तारा देवी आदि शामिल हुए.
साहेर पंचायत को शराब मुक्त बनाने का निर्णय : पिस्कानगड़ी. प्रखंड के साहेर, समेरटोली, डोकाटोली, डोमटोली, कतरापा व सरनाटोली के ग्रामीणों की आमसभा मुखिया परदेशिया उरांव की अध्यक्षता में हुई. मौके पर सर्वसम्मति से साहेर पंचायत को पूर्ण रूप से शराब मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया. आमसभा के बाद ग्रामीणों ने मुखिया के नेतृत्व में गांवों का दौरा किया.
इस दौरान शराब की भट्ठी को नष्ट किया गया. साथ ही शराब बनाने वालों से पांच हजार रुपये व पीने वालों से तीन हजार रुपये का जुर्माना वसूलने का निर्णय लिया गया. वहीं शराब बनाने व पीने वालों के संबंध में सूचना देनेवालों को पंचायत की ओर से दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की बात कही गयी.
टांगर गांव में चला शराब विरोधी अभियान : चान्हो़ टांगर गांव में शुक्रवार को महिलाओं ने शराब विरोधी अभियान के तहत कई घरों में धावा बोल कर दारू-हड़िया बनाने के बरतन को नष्ट कर दिया. साथ ही तैयार शराब को सड़क पर बहा दिया. महिलाओं ने उन्हें पुन: शराब बेचने पकड़े जाने पर जुर्माना लगाने की चेतावनी दी. अभियान में सुशीला उरांव, पच्चो उरांव, चरिया उरांव, मोहन उरांव सहित अन्य शामिल थ़े

Next Article

Exit mobile version