अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला लेने की मांग

महिला पार्षदों ने मेयर से कहाऐसा नहीं होने पर निगम में सभी बैठक स्थगित करने की मांगरांची. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के विरोध में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने की मांग को लेकर महिला पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मेयर आशा लकड़ा से उनके कार्यालय में मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:00 PM

महिला पार्षदों ने मेयर से कहाऐसा नहीं होने पर निगम में सभी बैठक स्थगित करने की मांगरांची. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय के विरोध में लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराने की मांग को लेकर महिला पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को मेयर आशा लकड़ा से उनके कार्यालय में मिला. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में शामिल महिला पार्षदों ने मेयर से कहा कि जब अधिनियम में यह स्पष्ट लिखा हुआ है कि डिप्टी मेयर के अविश्वास प्रस्ताव पर चुनाव कराने का अधिकार मेयर को है तो फिर सरकार से मार्गदर्शन मांगने की बात क्यों सामने आ रही है? प्रतिनिधिमंडल ने मेयर से कहा कि जब अविश्वास प्रस्ताव आ गया है तो उसका जल्द से जल्द इसका निबटारा किया जाना चाहिए. न कि कभी उपायुक्त तो कभी नगर विकास सचिव को पत्र भेज कर मामले को टालने का प्रयास करना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल ने मेयर से कहा कि नगर निगम में जब तक अविश्वास प्रस्ताव पर कोई निर्णय नहीं हो जाता है. तब तक नगर निगम की सभी बैठकों पर रोक लगा दी जाये. प्रतिनिधिमंडल में पार्षद उर्मिला यादव, सुजाता कच्छप, नाजिमा रजा, हुस्ना आरा, सविता कुजूर, किरण देवी, चंदा देवी एवं अन्य उपस्थित थीं.बजट से लेकर जोनल कमेटी की दी जानकारीइस दौरान पार्षदों ने मेयर से कहा कि जब इसी अधिनियम के तहत निगम का बजट पास हो सकता है. इसी अधिनियम से जोनल कमेटी का गठन हुआ है तो फिर इसी अधिनियम से अविश्वास प्रस्ताव पर चुनाव कराने में परेशानी क्या है? पार्षदों की मांग को सुन कर मेयर ने कहा कि वह इस मामले में जल्द ही उचित कदम उठायेंगी.

Next Article

Exit mobile version