एचइसी के विभिन्न श्रमिक संगठनों ने पीएम से की मांग

गांधी टोपी पहन कर जायेंगे सभा स्थल पर एचइसी सेवानिवृत्त कर्मी रांची. एचइसी सेवानिवृत्त एवं वीआरएस कर्मचारी संघ की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में गांधी टोपी पहन कर जाने का निर्णय लिया गया. गांधी आश्रम में इसकी अध्यक्षता करते हुए मोख्तार सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त व वीआरएस कर्मियों का लंबित मांग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:00 PM

गांधी टोपी पहन कर जायेंगे सभा स्थल पर एचइसी सेवानिवृत्त कर्मी रांची. एचइसी सेवानिवृत्त एवं वीआरएस कर्मचारी संघ की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में गांधी टोपी पहन कर जाने का निर्णय लिया गया. गांधी आश्रम में इसकी अध्यक्षता करते हुए मोख्तार सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त व वीआरएस कर्मियों का लंबित मांग जल्द से जल्द दिलवाने के लिए मांग पत्र देंगे. इधर, ऑफिसर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एचइसी के जीर्णोद्धार के लिए एक हजार करोड़ रुपया देने की मांग की है. एचइसी विधवा आश्रित संघ ने प्रधानमंत्री से अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की मांग की है. हटिया मजदूर यूनियन द्वारा पूर्व घोषित 29 अगस्त को एचइसी में एकदिवसीय हड़ताल को लेकर बुधवार को एचइसी मुख्यालय के समक्ष आमसभा की. यूनियन के महामंत्री भवन सिंह ने कहा कि यूनियन की मुख्य मांगें पूरी की जायें.

Next Article

Exit mobile version