अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में हो सकती है विधानसभा चुनाव की घोषणा

वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कार्यक्रम की घोषणा अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में की जायेगी. राज्य विधानसभा का टर्म तीन जनवरी 2015 को पूरा हो रहा है. इससे पहले नवंबर 2014 तक पांच चरणों में निर्वाचन आयोग राज्य विधानसभा के 81 सीटों को लेकर मतदान की प्रक्रिया पूरी कर लेगी. सूत्रों का […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:00 PM

वरीय संवाददाता, रांचीझारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान कार्यक्रम की घोषणा अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में की जायेगी. राज्य विधानसभा का टर्म तीन जनवरी 2015 को पूरा हो रहा है. इससे पहले नवंबर 2014 तक पांच चरणों में निर्वाचन आयोग राज्य विधानसभा के 81 सीटों को लेकर मतदान की प्रक्रिया पूरी कर लेगी. सूत्रों का कहना है कि 13 से 17 अक्तूबर के बीच राज्य में चुनाव कराने की घोषणा की जायेगी. इसके बाद ही आदर्श आचार संहिता लागू होगी. आदर्श आचार संहिता के लागू होने के 45 दिनों के अंदर चुनाव कार्यक्रम पूरा कराना जरूरी होता है. झारखंड विधानसभा का चुनाव जम्मू-कश्मीर के साथ कराये जाने की संभावना है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा का कार्यकाल जनवरी 2015 के पहले सप्ताह में समाप्त हो रहा है. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि पहले चरण में महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के चुनाव होंगे. इसके लिए जल्द ही चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी. विधानसभा चुनाव के बाबत राज्य के प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी, झारखंड मुक्ति मोरचा, आजसू पार्टी, झारखंड विकास मोरचा, कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और अन्य पार्टियों ने पूजा के बाद चुनाव कराने का आग्रह निर्वाचन आयोग से किया था. पहले यह कहा जा रहा था कि 25-26 अगस्त को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी जायेगी. अब इसमें विलंब होने के संकेत दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version