पीएम के कार्यक्रम में न हो राजनीति : झामुमो

झामुमो ने पीएम को लिखा पत्रपार्टी के महासचिव ने हरियाणा की घटना का उल्लेख करते हुए झारखंड में इसे नहीं दोहराने की अपील कीवरीय संवाददाता, रांचीझामुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में राजनीति न करने की अपील की है. इस बाबत पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक पत्र प्रधानमंत्री को लिखा है. इस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 10:00 PM

झामुमो ने पीएम को लिखा पत्रपार्टी के महासचिव ने हरियाणा की घटना का उल्लेख करते हुए झारखंड में इसे नहीं दोहराने की अपील कीवरीय संवाददाता, रांचीझामुमो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में राजनीति न करने की अपील की है. इस बाबत पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने एक पत्र प्रधानमंत्री को लिखा है. इस बात की जानकारी श्री भट्टाचार्य ने बरियातू स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को दी. उन्होंने कहा कि ग्रिड, पावर प्लांट का शुभारंभ, जसीडीह ऑयल डिपो, एसटीपीआइ एवं इलेक्ट्रॉनिक संस्थान के शिलान्यास का राज्य की जनता स्वागत करती है. पर भाजपा द्वारा जिस प्रकार इसे प्रचारित किया जा रहा है, इस पर पार्टी को आपत्ति है. श्री भट्टाचार्य ने पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि पीएम से आग्रह किया गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि वह भारत के प्रधान के तौर पर नहीं बल्कि विशिष्ट राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के तौर पर आ रहे हैं. जबकि यह कार्यक्रम पूर्णत: सरकारी है. पर जिस प्रकार से झंडा, बैनर व पोस्टर लगाये जा रहे हैं, ऐसा लगता है कि यह कार्यक्रम भारत सरकार का नहीं बल्कि भाजपा का है. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि पीएम के नेतृत्ववाली सरकार को पूर्ववर्ती सरकार द्वारा उपहार स्वरूप ये योजनाएं दी गयी है. जिन योजनाओं का पीएम उदघाटन करेंगे वह यूपीए सरकार की देन है. हरियाणा जैसी घटना न होश्री भट्टाचार्य ने कहा कि हरियाणा के कैथल में मुख्यमंत्री के विरुद्ध अशिष्ट आचरण किया गया. उन्होंने पीएम से अपील की है कि झारखंड में नेताओं को इससे बचने की नसीहत दी जाये. उन्होंने समारोह स्थल पर राजनीतिक पहचान के झंडे, बैनर हटवाने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version