कैंसर विंग में लाइब्रेरी को शिफ्ट करने की तैयारी

रांची. रिम्स में स्थित लाइब्रेरी को सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के कैंसर विंग में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. रिम्स प्रबंधन यह चाहता है कि एमसीआइ ने लाइब्रेरी से संबंधित जो आपत्ति दी थी, उसको शीघ्र दूर किया जाये. जानकारी के अनुसार एमसीआइ ने रिम्स प्रबंधन को लाइब्रेरी के आकार को बढ़ाने का निर्देश […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:00 PM

रांची. रिम्स में स्थित लाइब्रेरी को सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के कैंसर विंग में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. रिम्स प्रबंधन यह चाहता है कि एमसीआइ ने लाइब्रेरी से संबंधित जो आपत्ति दी थी, उसको शीघ्र दूर किया जाये. जानकारी के अनुसार एमसीआइ ने रिम्स प्रबंधन को लाइब्रेरी के आकार को बढ़ाने का निर्देश दिया था, लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई थी. हालांकि लाइब्रेरी के नये भवन का शिलान्यास किया जा चुका है, लेकिन अभी भवन बनने में एक से दो साल का समय लगेगा. इसी के मद्देनजर रिम्स प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी ने बताया कि कैंसर विंग के एक फ्लोर को हम तत्काल लाइब्रेरी के लिए प्रयोग करने पर विचार कर रहे है. इंजीनियर को स्थल निरीक्षण कर जानकारी देने को कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version