जान जोखिम में डाल जर्जर आवासों में रहने को मजबूर हैं कामगार…ओके

खलारी. एनके एरिया के कामगार 22 वर्ष पूर्व धमधमिया में बनी मल्टी स्टोर कॉलोनी में जान जोखिम में डाल कर रह रहे है. निर्माण के बाद से अब तक आवासों की मरम्मत नहीं करायी गयी. प्रबंधन की उपेक्षा के कारण आज तक कॉलोनी में बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं हो पायी है. आवासों की […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:00 PM

खलारी. एनके एरिया के कामगार 22 वर्ष पूर्व धमधमिया में बनी मल्टी स्टोर कॉलोनी में जान जोखिम में डाल कर रह रहे है. निर्माण के बाद से अब तक आवासों की मरम्मत नहीं करायी गयी. प्रबंधन की उपेक्षा के कारण आज तक कॉलोनी में बिजली व पानी की व्यवस्था नहीं हो पायी है. आवासों की छत का प्लास्टर व दीवार गिरने लगी है. कॉलोनी में पुरनाडीह के आलावे रोहिणी, चूरी, डकरा व अशोक परियोजना के कामगार रहते है, लेकिन आवासों की मरम्मत का जिम्मा कोई भी परियोजना उठाने को तैयार नहीं है. कामगार प्रबंधन को आवास की मरम्मत के लिए आवेदन देकर थक चुके हैं. 19 अगस्त को आवास की छत का प्लास्टर गिरने से दो बच्चियां घायल हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version