उग्रवादी संगठन बताने पर एतराज जताया

नगरऊंटारी. नव जवान संघर्ष मोरचा के कार्यालय में सदस्यों की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव द्वारा नव जवान संघर्ष मोरचा को उग्रवादी संगठन बताने पर कड़ा एतराज जताया गया. बैठक में सदस्यों ने कहा कि विधायक को यह पता होना चाहिए कि नव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:00 PM

नगरऊंटारी. नव जवान संघर्ष मोरचा के कार्यालय में सदस्यों की बैठक कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव द्वारा नव जवान संघर्ष मोरचा को उग्रवादी संगठन बताने पर कड़ा एतराज जताया गया. बैठक में सदस्यों ने कहा कि विधायक को यह पता होना चाहिए कि नव जवान संघर्ष मोरचा एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल है. सदस्यों ने कहा कि विधायक अपना हार देख कर घबरा गये हैं. विधायक ने क्षेत्र की जनता के आंखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं. एनएच 75 पर जो धूल व कीचड़ दिखायी दे रहा है और जो गड्ढा बना है उसे देख कर शर्म करना चाहिए. वर्तमान विधायक से पहले पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी द्वारा भी मोरचा को उग्रवादी संगठन कहा गया था. जनता के आक्रोश से केशरी को भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र छोड़कर राजमहल जाना पड़ा था. बैठक में प्रधान संगठन मंत्री लक्ष्मण राम, पवन पासवान, अखिलेश यादव, विभूति चौबे, विश्वनाथ राम, भारदेव चंद्रवंशी समेत बड़ी संख्या मंे कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version