प्रधानमंत्री से युवाओं को है काफी उम्मीद

फोटो : राज वर्मा, फोल्डर मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर राजधानी के लोग उत्सुक हैं. सबको प्रधानमंत्री से काफी अपेक्षाएं है. आम जनता जहां उनसे विकास की उम्मीदें रखी हुई है, वहीं छात्राएं भी काफी उत्साहित हैं. मोदी के आगमन को लेकर वीमेंस कॉलेज में कुछ छात्राएं चर्चा करती नजर आयीं. उनका कहना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 5:59 PM

फोटो : राज वर्मा, फोल्डर मेंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर राजधानी के लोग उत्सुक हैं. सबको प्रधानमंत्री से काफी अपेक्षाएं है. आम जनता जहां उनसे विकास की उम्मीदें रखी हुई है, वहीं छात्राएं भी काफी उत्साहित हैं. मोदी के आगमन को लेकर वीमेंस कॉलेज में कुछ छात्राएं चर्चा करती नजर आयीं. उनका कहना है कि इनसे सभी देशवासियों को काफी उम्मीदें है. इनके आने से झारखंड में भी विकास का संदेश आयेगा. स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नये विकल्प आने की उम्मीद है. कुछ छात्राएं प्रधानमंत्री को देखना और उनका भाषण सुनना चाहती हैं. उनका कहना है कि पिछले बार मोदी जी को नहीं देख पायी थीं. छात्राओं ने कहामोदी जी के आने से शहर में विकास होगा. झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ लोगों से उम्मीद है कि सभी झारखंड के विकास पर प्रधानमंत्री से बात करेंगे. हर क्षेत्र में विकास की उम्मीद है. प्रीति कुुमारीप्रधानमंत्री हमारे शहर में आ रहे हैं. यह खुशी की बात है. उन्हें एक बार देखने के लिए प्रभात तारा मैदान जरूर जाउंगी. उम्मीद है कि प्रधानमंत्री झारखंड के लिए कुछ नया सोचेंगे और युवाओं के लिए नया सोच साथ लायेंगे. पायल सावउम्मीद है कि लड़कियों के लिए कुछ बेहतर होगा. लड़कियों की सुरक्षा और आगे बढ़ाने के लिए मोदी जी जरूर विचार करेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास की उम्मीद है. जुलियानाप्रधानमंत्री महंगाई पर काबू पाने के लिए कोई कदम जरूर उठायेंगे. मोदी जी को झारखंड के विकास के लिए कुछ करना चाहिए. उनसे काफी उम्मीदें है. खुशबूउम्मीद है कि देश के प्रधानमंत्री रांची आ कर कई घोषणाएं करें. खास कर युवाओं के बारे में सोच कर घोषणा करें. अच्छे श्ि़ाक्षण संस्थान से लेकर रोजगार के क्षेत्र में कुछ नये विकल्प आने की उम्मीद है. कविता साहप्रधानमंत्री ही झारखंड की समस्या का समाधान कर सकते हैं. उनके आने से युवा काफी उत्साहित हैं. उनका भाषण सुनने के लिए हम काफी उत्साहित हैं. प्रधानमंत्री का हाव-भाव अलग है. उनसे काफी उम्मीदें है. कविता यादव

Next Article

Exit mobile version