महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने के लिए ‘पूरा दबाव’ बनायेगी कांग्रेस

एजेंसियां, नयी दिल्ली संसद और राज्य विधानसभाओं में महिला आरक्षण की पुरजोर वकालत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस इस विषय से संबंधित विधेयक को जल्द से जल्द पारित कराने के लिए मोदी सरकार पर पूरा पूरा दबाव बनायेगी. महिला कांग्रेस के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोनिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 5:59 PM

एजेंसियां, नयी दिल्ली संसद और राज्य विधानसभाओं में महिला आरक्षण की पुरजोर वकालत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस इस विषय से संबंधित विधेयक को जल्द से जल्द पारित कराने के लिए मोदी सरकार पर पूरा पूरा दबाव बनायेगी. महिला कांग्रेस के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए सोनिया ने मोदी सरकार पर पिछली यूपीए सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों की नकल करने का आरोप लगाया. इस पर अफसोस जाहिर किया कि इतना कुछ करने के बावजूद कांग्रेस की अगुवाईवाला गंठबंधन लोकसभा चुनाव हार गया, क्योंकि जनता को झूठे वादों से गुमराह किया गया. उपलब्धियां धरी रह गयीं और जनता गुमराह रह गयीचुनावी हार के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के पहले इतने बड़े आयोजन में सोनिया ने कहा,’हमने इतना कुछ किया, लेकिन उसके बाद भी जनता भ्रमित हो गयी. क्योंकि कुछ लोगों ने जाल बिछाया हुआ था. हमारा काम, हमारी उपलब्धियां एक तरफ धरी रह गयीं. झूठे सपने दिखानेवाले आगे निकल गये. महिलाओं का सशक्तिकरण कांग्रेस नेता की दो प्राथमिकताओं में से एक है जिसे उन्होंने पार्टी का महासचिव बनने के बाद से ही आगे बढ़ाया था. अपनी आधी आबादी को अनेदखा कर कोई देश आगे नहीं बढ़ सकता.

Next Article

Exit mobile version