पुलिस मुख्यालय ने मांगा जमशदेपुर रेल एसपी से स्पष्टीकरण

प्रोन्नति पानेवाले पदाधिकारियों को विरमित नहीं करने का आरोपवरीय संवाददाता, रांचीपुलिस मुख्यालय ने जमशेदपुर रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मित्तू से स्पष्टीकरण मांगा है. रेल एसपी पर वहां पदस्थापित पदाधिकारियों को विरमित नहीं करने का आरोप है. जिन्हें विरमित नहीं किया जा रहा है, उन्हें प्रोन्नति दे दी गयी है. साथ ही एसपी पर यह आरोप […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 5:59 PM

प्रोन्नति पानेवाले पदाधिकारियों को विरमित नहीं करने का आरोपवरीय संवाददाता, रांचीपुलिस मुख्यालय ने जमशेदपुर रेल एसपी मृत्युंजय किशोर मित्तू से स्पष्टीकरण मांगा है. रेल एसपी पर वहां पदस्थापित पदाधिकारियों को विरमित नहीं करने का आरोप है. जिन्हें विरमित नहीं किया जा रहा है, उन्हें प्रोन्नति दे दी गयी है. साथ ही एसपी पर यह आरोप भी है कि पुलिस मुख्यालय के कहने के बाद भी उन्होंने प्रोन्नति पाने वाले पुलिस पदाधिकारियों को विरमित नहीं किया. इस कारण ऐसे पदाधिकारियों को प्रोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है. कई पदाधिकारियों ने इसकी शिकायत गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय से की थी. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के स्तर से प्रोन्नति पाने वाले पदाधिकारियों को विरमित करने का आदेश रेल एसपी को दिया गया था. मुख्यालय के आदेश के जवाब में रेल एसपी ने कहा था कि रेल जमशेदपुर में पदाधिकारियों की कमी है. जरूरी काम पूरी होने तक विरमित नहीं किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस मुख्यालय को यह शिकायत भी मिली कि रेल जमशेदपुर जिला में पदस्थापित प्रोन्नति पानेवाले पदाधिकारियों को विरमित करने के लिए पैसे की मांग की जा रही है. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि जमशेदपुर रेल एसपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जाये. इसी के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय ने एसपी से एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है.

Next Article

Exit mobile version