बालू चालान पर एएमओ की रोक

निजी कंपनी को पर्यावरण सहमति के बिना बालू चालान नहीं देने का निर्देशबालू एसोसिएशन की हड़ताल जारीवरीय संवाददातारांची : रांची जिला के सहायक खनन पदाधिकारी(एएमओ) ने मेसर्स महावीर इंफ्रा इंजीनियरिंग प्रा. लिमिटेड को पत्र भेज कर बालू चालान न काटने का निर्देश दिया है. दूसरी ओर कंपनियों द्वारा बालू चालान काटने के खिलाफ बालू ट्रक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2014 9:59 PM

निजी कंपनी को पर्यावरण सहमति के बिना बालू चालान नहीं देने का निर्देशबालू एसोसिएशन की हड़ताल जारीवरीय संवाददातारांची : रांची जिला के सहायक खनन पदाधिकारी(एएमओ) ने मेसर्स महावीर इंफ्रा इंजीनियरिंग प्रा. लिमिटेड को पत्र भेज कर बालू चालान न काटने का निर्देश दिया है. दूसरी ओर कंपनियों द्वारा बालू चालान काटने के खिलाफ बालू ट्रक एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. एसोसिएशन के सचिव मोइज अख्तर का कहना है कि जब तक अवैध चालान कंपनी के लोग देना बंद नहीं करेंगे, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. क्या लिखा है पत्र मेंएएमओ ने लिखा है कि रांची जिला के 32 बालू घाटों में 19 बालू घाटों की बंदोबस्ती महावीर इंफ्रा के पक्ष में हुई है. जिसमें चार बालू घाट गोमयाडीह, बिरदीडीह, कांची व नवाडीह बालू घाटों का एकरारनामा उपायुक्त रांची द्वारा 10, 12 एवं 14 जुलाई 2014 की तिथि द्वारा की गयी. संविदा में यह स्पष्ट उल्लेखित है कि पर्यावरण सहमति(इसी) प्राप्त कर ही बालू का उठाव होगा. एएमओ ने लिखा है कि कंपनी के अनुरोध पर 11 अगस्त 2014 को केंद्रीकृत परिवहन चालान निर्गत किया गया. जिसका उपयोग कंपनी द्वारा बिना इसी प्राप्त किये ही किया जा रहा है, जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. उन्होंने आदेश दिया है कि इसी प्राप्त कर ही बालू का उठाव एवं परिवहन चालान का उपयोग करें. कंपनी से इस बाबत स्पष्टीकरण भी मांगा गया है कि किस परिस्थिति में बालू का उठाव कर परिवहन चालान का प्रेषण किया गया है. धरना स्थगितबालू ट्रक ऑनर एसोसिएशन ने 20 अगस्त से राजभवन के समक्ष धरना कार्यक्रम को पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को देखते हुए स्थगित कर दिया है. इसकी जानकारी सचिव मोइज अख्तर ने दी.

Next Article

Exit mobile version