छपास की भूख को दर्शाता है मिडिल क्लास

तसवीर : ट्रैक पर है मिडिल क्लास नाटक का मंचनरांची : समाज में हर व्यक्ति चाहता है कि समाज में उसकी पहचान बने. अच्छा या बुरा हो पर लोग हमें पहचाने. अखबार व मीडिया में हमारी चर्चा हो. छपास की भूख पर आधारित मिडल क्लास नाटक समाज पर तीखा व्यंग्य करता है. इसी मिडिल क्लास […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 19, 2014 9:59 PM

तसवीर : ट्रैक पर है मिडिल क्लास नाटक का मंचनरांची : समाज में हर व्यक्ति चाहता है कि समाज में उसकी पहचान बने. अच्छा या बुरा हो पर लोग हमें पहचाने. अखबार व मीडिया में हमारी चर्चा हो. छपास की भूख पर आधारित मिडल क्लास नाटक समाज पर तीखा व्यंग्य करता है. इसी मिडिल क्लास नाटक का मंगलवार को श्री शिव मंदिर महावीर मंदिर न्यास समिति के धर्मशाला परिसर में मंचन किया गया. आशुतोष सिन्हा कृत इस नाटक को प्रशिक्षु नाट्यकारों ने तैयार किया है. इसमें पुलकित राज ने खानदानी पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभायी. पंकज कुमार ने हवलदार बांके की,शिखा स्वरूप ने इंस्पेक्टर की पत्नी,आदित्य प्रकाश,सुदीप केरकेटा, सुमंत कुमार गुप्ता चोर की भूमिका में हैं. अभिषेक कुमार, पवन कुमार,पूजा कुमारी, मोनिता सिन्हा, अनुराधा कुमारी, प्रिया अंबष्ठा, श्वेता,प्रिती रजनी, श्रेया बलियाल, जे किसपोट्टा, आर्यन मिश्रा,अभिषेक दूबे, एसएन शुक्ला विभिन्न भूमिकाओं में दिखे. युवा रंगमच की ओर से पिछले पंद्रह दिनों से यहां नाट्यकारों को प्रशिक्षण देने के बाद इन कलाकारों ने इसका मंचन किया. निर्देशक अजय मलकानी ने कहा कि इन कलाकारों को हरेन ठाकुर ,डा गिरधारी राम गंझू सहित अन्य ने प्रशिक्षण दिया था. चार सितंबर को पुन: इस नाटक का मंचन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version