बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायेगा कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन

फोटो सुनील- कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन बिहार, झारखंड, अंडमान का तीन दिवसीय आमसभा संपन्नसंवाददाता, रांची कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन बिहार, झारखंड, अंडमान (चाबीजन) का तीन दिवसीय आमसभा सोमवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम में निदेशक सिस्टर रोजिटा ने बताया कि वर्ष 2013-14 में चाबीजन द्वारा लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं व आय वृद्धि कार्यक्रमों से जोड़ा गया. ग्रामसभा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 10:00 PM

फोटो सुनील- कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन बिहार, झारखंड, अंडमान का तीन दिवसीय आमसभा संपन्नसंवाददाता, रांची कैथोलिक हेल्थ एसोसिएशन बिहार, झारखंड, अंडमान (चाबीजन) का तीन दिवसीय आमसभा सोमवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम में निदेशक सिस्टर रोजिटा ने बताया कि वर्ष 2013-14 में चाबीजन द्वारा लोगों को स्वास्थ्य योजनाओं व आय वृद्धि कार्यक्रमों से जोड़ा गया. ग्रामसभा के सशक्तीकरण की दिशा में काम किया गया. प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा दिया जा रहा है. ग्रामीण वैद्य तैयार किये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि चाबीजन व सहयोगी संस्थाएं सरकार के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों को अपने अपने क्षेत्र में लागू कराने का प्रयास कर रही हैं. आशा, आंगनवाड़ी, पीएचसी, सीएचसी के साथ बेहतर तालमेल के साथ काम हो रहा है. चाबीजन के तहत 15 स्वास्थ्य इकाइ हैं. 300 से अधिक सहयोगी संस्थाएं हैं. प्रशिक्षित उत्पे्ररक, सामुदायिक संगठनकर्ता आदि हैं व 250 स्वास्थ्य समुदाय हैं.

Next Article

Exit mobile version