रिम्स में जूनियर डॉक्टर ने परिजन को पीटा

रांची. रिम्स में रविवार की रात मरीज के परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. रिम्स सूत्र के अनुसार रविवार की रात 10 बजे एक वृद्ध को लेकर परिजन रिम्स इमरजेंसी में भरती कराने पहुंचे थे. जब सभी इमरजेंसी में प्रवेश कर रहे थे तो सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोका. गंभीर स्थिति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

रांची. रिम्स में रविवार की रात मरीज के परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. रिम्स सूत्र के अनुसार रविवार की रात 10 बजे एक वृद्ध को लेकर परिजन रिम्स इमरजेंसी में भरती कराने पहुंचे थे. जब सभी इमरजेंसी में प्रवेश कर रहे थे तो सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोका. गंभीर स्थिति का हवाला देते हुए परिजन अंदर जाना चाह रहे थे तो गार्ड उनके साथ धक्का मुक्की करने लगा. यह देख एक जूनियर डॉक्टर वहां पहुंचा एवं उसने मरीज के परिजन के साथ मारपीट शुरू कर दी. सूत्र के मुताबिक उसने अपने सहयोगी को भी बुलाया और उन्होंने मिल कर परिजनों के साथ मारपीट की. गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार रिम्स में मरीज के परिजनों के साथ मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं.

Next Article

Exit mobile version