ओके….विश्रामपुर में परिवर्तन तय : ब्रह्मदेव

झाविमो नेता ने तेज किया जनसंपर्क अभियानविश्रामपुर (पलामू). झाविमो उद्योग व्यापार मंच के केंद्रीय महासचिव ब्रह्मदेव प्रसाद ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है़ श्री प्रसाद विश्रामपुर व नावाबाजार के कई गांवों का तूफानी दौरा किया़ दौरे के क्रम में आयोजित कई सभाओं को भी ब्रह्मदेव प्रसाद ने संबोधित किया़ इटको की सभा में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

झाविमो नेता ने तेज किया जनसंपर्क अभियानविश्रामपुर (पलामू). झाविमो उद्योग व्यापार मंच के केंद्रीय महासचिव ब्रह्मदेव प्रसाद ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है़ श्री प्रसाद विश्रामपुर व नावाबाजार के कई गांवों का तूफानी दौरा किया़ दौरे के क्रम में आयोजित कई सभाओं को भी ब्रह्मदेव प्रसाद ने संबोधित किया़ इटको की सभा में श्री प्रसाद ने कहा कि विश्रामपुर विस क्षेत्र झारखंड का सबसे पिछड़ा क्षेत्र है़ क्षेत्र के इस पिछड़ेपन का कारण अबतक के विधायकों की अर्कमण्यता है़ क्षेत्र के लोग बदलाव का संकल्प ले चुके हैं़ वे विकल्प तलाश रहे हैं़ झाविमो ही क्षेत्र के लोगांे के लिए सबसे बेहतर विकल्प है़ विश्रामपुर में राजनीतिक परिवर्तन तय है़ जनसम्पर्क अभियान के तहत गोदरमा गांव में ब्रह्मदेव प्रसाद ने नीलकंठ नगर में निर्माणाधीन शिव मंदिर में आर्थिक सहयोग दिया़ क्षेत्र भ्रमण में ब्रह्मदेव प्रसाद के साथ नावाबाजार प्रखंड अध्यक्ष विमलेश विश्वकर्मा, राजमुनी विश्वकर्मा, बबन विश्वकर्मा, बलराम सिंह खरवार, मुमताज खान, नवीन पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version