सीपीआइ में सांप्रदायिक शक्तियों से लड़ने की ताकत

18 हैज4 में तंजीम की बैठक में शामिल कार्यकर्ता. हजारीबाग. तंजीम-ए-इंसाफ पार्टी की बैठक पगमिल में हुई.अध्यक्षता मौलाना शमसुल होदा ने की. प्रदेश अध्यक्ष रजी अहमद ने हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के हालात पर प्रकाश डाला. कहा कि पूरा विधानसभा क्षेत्र विकास से कोसो दूर है. जल जमाव से बिगड़ी स्थिति उजागर हो रही है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

18 हैज4 में तंजीम की बैठक में शामिल कार्यकर्ता. हजारीबाग. तंजीम-ए-इंसाफ पार्टी की बैठक पगमिल में हुई.अध्यक्षता मौलाना शमसुल होदा ने की. प्रदेश अध्यक्ष रजी अहमद ने हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के हालात पर प्रकाश डाला. कहा कि पूरा विधानसभा क्षेत्र विकास से कोसो दूर है. जल जमाव से बिगड़ी स्थिति उजागर हो रही है. उन्होंने कहा कि देश में बढ़ते सांप्रदायिक शक्तियों पर अंकुश लगाने के लिए वाम मोरचा (सीपीआइ) ही विकल्प है. अधिवक्ता गुलाम जिलानी ने कहा कि सीपीआइ को छोड़ अन्य सभी पार्टियों के नेता भाजपा में चले गये हैं. सीपीआइ (एम) के गणेश कुमार सीटू ने कहा कि लाल झंडा से ही देश का भला होगा. मजिद अंसारी ने कहा कि किसान,मजदूरों की आवाज इसी झंडे में है. बैठक में निजाम अंसारी, वसीम अंसारी,एहतेशाम मलिक,सादाब,मुख्तार खां,बाबर कुरैशी,इस्लाम कुरैशी,वसीम कुरैशी,गयासउद्दीन, खलील अंसारी,जमशेद खान,मंजूर आलम, नुरूल हसन,अख्तर खान, सैयद मुर्शीद समेत जिले भर से आये कार्यकर्ता शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version