पथ विभाग बनायेगा इचाक मोड़-बरकट्ठा सड़क

रांची : इचाक मोड़ (एनएच 33 पर) से बरकट्ठा (एनएच-02) वाली सड़क का निर्माण अब पथ निर्माण विभाग करायेगा. पहले यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन थी. सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग ही कराता था, लेकिन सड़क की स्थिति काफी खराब हो गयी थी. ऐसे में पथ निर्माण विभाग ने सड़क की खराब […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

रांची : इचाक मोड़ (एनएच 33 पर) से बरकट्ठा (एनएच-02) वाली सड़क का निर्माण अब पथ निर्माण विभाग करायेगा. पहले यह सड़क ग्रामीण कार्य विभाग के अधीन थी. सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग ही कराता था, लेकिन सड़क की स्थिति काफी खराब हो गयी थी. ऐसे में पथ निर्माण विभाग ने सड़क की खराब स्थिति व उसकी उपयोगिता को देखते हुए खुद इसके निर्माण का जिम्मा लिया है. विभाग ने इसे ग्रामीण कार्य विभाग से अपने अधीन ले लिया है. अब इस 31.38 लंबी सड़क का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण किया जायेगा. इसके लिए 63.73 करोड़ रु पये खर्च किये जायेंगे. इसमें से 6.26 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण पर खर्च किये जायेंगे. फिलहाल यह सड़क सिंगल लेन यानी 3.5 मीटर है. अब इसे 5.5 मीटर चौड़ा किया जायेगा. वर्ष 2016-17 तक यह बन कर तैयार हो जायेगा. इस दिशा में पथ विभाग कार्रवाई कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version