भारतीय शैक्षणिक समाधान कंपनी ने ऑस्ट्रेलिया में खोला दफ्तर

मेलबर्न. भारतीय शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण कंपनी डेक्सलर इंफॉर्मेशन सॉल्यूशंस ने यहां अपना ऑस्ट्रेलियाई मुख्यालय खोला है. इस क्षेत्र में अपनी विस्तार योजना के तहत उसने यह कदम उठाया है. बेंगलुरु की कंपनी डेक्सलर का उद्घाटन यहां शुक्रवार को किया गया. यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि उम्मीद है कि डेक्सलर एजुकेशन (ऑस्ट्रेलिया) […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 4:00 PM

मेलबर्न. भारतीय शैक्षणिक एवं प्रशिक्षण कंपनी डेक्सलर इंफॉर्मेशन सॉल्यूशंस ने यहां अपना ऑस्ट्रेलियाई मुख्यालय खोला है. इस क्षेत्र में अपनी विस्तार योजना के तहत उसने यह कदम उठाया है. बेंगलुरु की कंपनी डेक्सलर का उद्घाटन यहां शुक्रवार को किया गया. यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि उम्मीद है कि डेक्सलर एजुकेशन (ऑस्ट्रेलिया) मेलबर्न में 25 नये कुशल रोजगार का सृजन करेगी. कंपनी के ग्राहकों में एएमपी, एएनजेड, बीएचपी बिलिटन आदि शामिल हैं. डेक्सलर की स्थापना बेंगलुरु में वर्ष 2001 में की गयी थी, जो भारत, सिंगापुर और अमेरिका में परिचालन करती है.

Next Article

Exit mobile version