आवास खाली नहीं करने पर रघुवर समेत 35 पूर्व विधायकों की रुक सकती है पेंशन

रांची : विधानसभा की ओर से आवंटित आवास खाली नहीं करने पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत 35 विधायकों की पेंशन रूक सकती है. पूर्व विधायकों को पेंशन निर्धारण के लिए विधानसभा की आवास शाखा से एनओसी लेना अनिवार्य है. इसके बिना पूर्व विधायकों का पेंशन का निर्धारण नहीं हो पायेगा. विधानसभा चुनाव परिणाम आने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 11, 2020 1:41 AM

रांची : विधानसभा की ओर से आवंटित आवास खाली नहीं करने पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत 35 विधायकों की पेंशन रूक सकती है. पूर्व विधायकों को पेंशन निर्धारण के लिए विधानसभा की आवास शाखा से एनओसी लेना अनिवार्य है. इसके बिना पूर्व विधायकों का पेंशन का निर्धारण नहीं हो पायेगा.

विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद विधानसभा सचिवालय की ओर से पूर्व विधायकों को आवास खाली करने का नोटिस जारी किया गया था. पहली बार सात जनवरी को नोटिस जारी करते हुए 10 दिनों के अंदर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर समेत 39 पूर्व विधायकों को आवास खाली करने का निर्देश दिया गया था.
इस अवधि में आवास खाली नहीं होने पर विधानसभा की ओर से दूसरी बार 24 जनवरी को नोटिस जारी करते हुए सात दिनों के आवास खाली करने का निर्देश दिया गया. लेकिन अब तक विधानसभा को सिर्फ चार विधायकों के आवास खाली करने की सूचना मिली है.
पूर्व विधायक जिन्होंने खाली किया आवास : अशोक कुमार, राजकुमार यादव, रामचंद्र सहिस व शशि भूषण सामड़
पूर्व विधायक जिनके नाम पर आवंटित है आवास
ताला मरांडी, साइमन मरांडी, जानकी प्रसाद, मनोज कुमार यादव, निर्मला देवी, गणेश गंझू, जय प्रकाश सिंह भोक्ता, नागेंद्र महतो, जय प्रकाश वर्मा, निर्भय कुमार शाहबादी, बबीता देवी, नागेश्वर महतो, फूलचंद मंडल, अरुप चटर्जी, संजीव सिंह, राजकिशोर महतो, कुणाल षाड़ंगी, लक्ष्मण टुडू, मेनका सरदार, साधुचरण महतो, सीमा देवी, रघुवर दास, राम कुमार पाहन, डॉ जीतू चरण राम, गंगोत्री कुजूर, पौलुस सुरीन, शिवशंकर उरांव, विमला प्रधान, सुखदेव भगत, हरिकृष्ण सिंह, प्रकाश राम, देवेंद्र कुमार सिंह, राधाकृष्ण किशोर, कुशवाहा शिवपूजन मेहता व सत्येंद्र नाथ तिवारी.

Next Article

Exit mobile version