रांची विश्वविद्यालय के 174 कर्मियों का वेतनमान तय

रांची : रांची विवि के 174 कर्मियों के एसीपी/एमएसीपी के तहत छठा वेतनमान तय कर उच्च शिक्षा विभाग भेजने का निर्णय लिया गया है. उक्त निर्णय शनिवार को पे फिक्सेशन कमेटी की बैठक में लिया गया. विवि स्क्रीनिंग कमेटी ने कुल 198 कर्मियों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ देने की स्वीकृति प्रदान की थी, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 26, 2020 8:42 AM

रांची : रांची विवि के 174 कर्मियों के एसीपी/एमएसीपी के तहत छठा वेतनमान तय कर उच्च शिक्षा विभाग भेजने का निर्णय लिया गया है. उक्त निर्णय शनिवार को पे फिक्सेशन कमेटी की बैठक में लिया गया. विवि स्क्रीनिंग कमेटी ने कुल 198 कर्मियों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ देने की स्वीकृति प्रदान की थी,

लेकिन 24 कर्मियों के कागजात की कमी के कारण शनिवार की बैठक में उनके वेतनमान फिक्स करने पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका. कमेटी ने तृतीय वर्ग के 77 अौर चतुर्थ वर्ग के 97 कर्मियों का वेतनमान तय कर दिया है.
मालूम हो कि एसीपी/एमएसीपी के तहत कर्मचारी को प्रत्येक 10-10 साल में प्रोन्नति मिलेगी, लेकिन पद नहीं मिलेंगे. बैठक में कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय सहित प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार, वित्त पदाधिकारी केके वर्मा, उपकुलसचिव टू अजय लकड़ा, डॉ जीपी त्रिवेदी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version