दो पावर प्लांट पर एक-एक करोड़ का जुर्माना लगा

रांची : झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट और चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट पर प्रदूषण मानकों के उल्लंघन पाये जाने पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर कहा है कि डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट से फर्नेंस अॉयल के भारी रिसाव […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 19, 2020 7:37 AM

रांची : झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने डीवीसी के बोकारो थर्मल पावर प्लांट और चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट पर प्रदूषण मानकों के उल्लंघन पाये जाने पर एक-एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.

विधायक सरयू राय ने ट्वीट कर कहा है कि डीवीसी के चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट से फर्नेंस अॉयल के भारी रिसाव से दामोदर नदी जल प्रदूषित होने की शिकायत दामोदर बचाओ अांदोलन की चंद्रपुरा इकाई द्वारा करने के कारण प्लांट पर एक करोड़ रुपये का अर्थदंड लगाया गया है.
वहीं पर्षद के सूत्रों ने बताया कि दोनों पावर प्लांटों द्वारा फाइन की रकम जमा करा दी गयी है. गौरतलब है कि दामोदर नदी में फर्नेंस अॉयल के रिसाव से नदी का जल प्रदूषित हो रहा है. इसे देखते हुए पर्षद ने जुर्माना लगाया है और उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version