डॉक्टरों ने लालू को दही-चूड़ा व खिचड़ी खाने की दी अनुमति

रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद बुधवार को मकर संक्रांति मनायेंगे. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने लालू प्रसाद को दिन में चूड़ा-दही व रात में खिचड़ी खाने की अनुमति दी है. हालांकि शुगर की बीमारी को देखते हुए उन्हें चीनी, गुड व तिलकुट खाने की अनुमति नहीं दी गयी है. डॉ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 14, 2020 11:46 PM
रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू प्रसाद बुधवार को मकर संक्रांति मनायेंगे. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने लालू प्रसाद को दिन में चूड़ा-दही व रात में खिचड़ी खाने की अनुमति दी है. हालांकि शुगर की बीमारी को देखते हुए उन्हें चीनी, गुड व तिलकुट खाने की अनुमति नहीं दी गयी है.
डॉ डीके झा ने बताया कि चूड़ा-दही देने से पूर्व उनके शुगर लेवल की जांच की जायेगी. अगर शुगर लेवल बढ़ा मिला, तो दही व चूड़ा की मात्रा भी निर्धारित की जायेगी. बुधवार को शुगर लेवल की जांच तीनों वक्त करने को कहा गया है. रात में सीमित मात्रा में ही खिचड़ी खाने को कहा गया है. इधर, मंगलवार को समर्थकों ने उन्हें दही-चूड़ा व अन्य सामग्रियां पहुंचायी.

Next Article

Exit mobile version