रांची : साइकिल शेयरिंग सिस्टम का दूसरा फेज दीपावली से पहले, 600 और साइकिलें उतारेगा चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड

रांची : राजधानी में साइकिल शेयरिंग सिस्टम का दूसरा फेज दिवाली के पहले शुरू कर दिया जायेगा. साइकिल शेयरिंग सिस्टम के दूसरे फेज के लिए और 600 नयी साइकिलें लायी जायेंगी. फिलहाल, शहर में 600 साइकिलें सफलता पूर्वक चल रही हैं. जानकारी के अनुसार साइकिल शेयरिंग सिस्टम के दूसरे चरण के लिए 60 नये साइकिल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 11, 2019 7:59 AM
रांची : राजधानी में साइकिल शेयरिंग सिस्टम का दूसरा फेज दिवाली के पहले शुरू कर दिया जायेगा. साइकिल शेयरिंग सिस्टम के दूसरे फेज के लिए और 600 नयी साइकिलें लायी जायेंगी. फिलहाल, शहर में 600 साइकिलें सफलता पूर्वक चल रही हैं.
जानकारी के अनुसार साइकिल शेयरिंग सिस्टम के दूसरे चरण के लिए 60 नये साइकिल स्टैंड बनाये गये हैं. साइकिल शेयरिंग सिस्टम का संचालन करने वाली कंपनी चार्टर्ड स्पीड लिमिटेड ही दूसरे चरण के लिए काम करेगी.
नये साइकिल स्टैंड बनाये जाने के लिए सड़कों का सर्किल बनाया गया है. मेन रोड बिग बाजार से बिरसा चौक, प्रोजेक्ट भवन, हटिया से बिरसा चौक तक. कडरू बाइपास से हरमू रोड होते हुए रातू रोड तक और करमटोली चौक से बूटी मोड़, हजारीबाग रोड होते हुए कोकर तक. इस सर्किल पर कुल 60 नये साइकिल स्टैंड बनाये गये हैं.
फिलहाल रोज 1200 राइड चल रही हैं साइकिलें
रोड साइकिलों के औसतन 1200 राइड लिये जा रहे हैं. साइकिल चलानेवाले ज्यादातर लोगों ने एक महीने की सदस्यता ले रखी है. कइयों ने वार्षिक सदस्यता ली है. कई लोग ऐसे भी हैं, जो प्रतिदिन शुल्क चुका कर साइकिल चला रहे हैं. सदस्यता लेने के बाद आधे घंटे तक मुफ्त साइकिलिंग करने वाले लोगों की संख्या अधिक है.
कम हो गया है दुरुपयोग
साइकिल शेयरिंग सिस्टम का दुरुपयोग काफी कम हो गया है. साइकिलों को नुकसान पहुंचाना लगभग बंद हो गया है. शुरुआती दिनों के उलट डैमेज होकर वर्कशॉप पहुंचने वाले साइकिलों की संख्या में काफी कमी आ गयी है. अब रोज दो-चार साइकिलें ही वर्कशॉप पहुंच रही हैं. शेष साइकिलों को चला कर उनको सही सलामत स्टैंड पर खड़ा किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version