रांची :एनोस एक्का ने जमानत की अर्जी दी

रांची : इडी के विशेष जज की अदालत में पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने मनी लॉड्रिंग मामले में जमानत के लिए आवेदन दिया है़ सुनवाई 13 अगस्त को हाेगी. लगभग 17 करोड़ की अवैध रूप से अर्जित सरकारी राशि का मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोप में एनोस जेल में है़ं इस मामले में उन्हें अदालत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 9, 2019 5:00 AM
रांची : इडी के विशेष जज की अदालत में पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने मनी लॉड्रिंग मामले में जमानत के लिए आवेदन दिया है़ सुनवाई 13 अगस्त को हाेगी. लगभग 17 करोड़ की अवैध रूप से अर्जित सरकारी राशि का मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोप में एनोस जेल में है़ं इस मामले में उन्हें अदालत ने पूर्व में ही जमानत दी थी़
लेकिन नवंबर 2017 में मामले की सुनवाई कर रहे स्पेशल जज एके मिश्र की अदालत ने एनोस की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था़ उसका कारण था कि 14 नवंबर 2017 को मामले में सुनवाई चल रही थी़ उस दौरान ईडी की ओर से आरोपी एनोस एक्का के खिलाफ कोर्ट में गवाही लाया गया था़ गवाहों का बयान लेना था. गवाह तो उपस्थित हुए थे लेकिन निर्धारित तिथि में एनोस कोर्ट में पेश नहीं हुए, न ही अधिवक्ता उनकी ओर से पेश हुए़ इस कारण गवाह का बयान नहीं लिया जा सका, तब कोर्ट ने एनोस की जमानत खारिज कर दी़

Next Article

Exit mobile version