दीक्षांत मंडप टूटेगा, बनेगा एसी हॉल

रांची : रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप को तोड़ा जायेगा. इसकी जगह नये आकार में अत्याधुनिक एसी (वातानुकूलित) हॉल बनाया जायेगा. इसमें 1200 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता होगी. अब विवि के दीक्षांत समारोह का आयोजन इसी नये वातानुकूलित हॉल में होगा. स्टेज को भी नया रूप दिया जायेगा. सभी आधुनिक […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 20, 2019 12:48 AM

रांची : रांची विश्वविद्यालय के मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप को तोड़ा जायेगा. इसकी जगह नये आकार में अत्याधुनिक एसी (वातानुकूलित) हॉल बनाया जायेगा. इसमें 1200 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता होगी. अब विवि के दीक्षांत समारोह का आयोजन इसी नये वातानुकूलित हॉल में होगा. स्टेज को भी नया रूप दिया जायेगा. सभी आधुनिक साजो-सामान से स्टेज बनेगा.

हॉल के बगल में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. राज्य सरकार ने इस हॉल को बनाने के लिए अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है. सरकार ने राशि उपलब्ध कराने के लिए भी अपनी सहमति दी है. सरकार ने रांची विवि प्रशासन को डीपीआर बनाकर उच्च शिक्षा निदेशालय को सौंपने का निर्देश दिया है. विवि ने डीपीआर बनाने का कार्य शुरू कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version