गर्मी नहीं झेल पा रहे ग्रिड, बार-बार हो रही पावर ट्रिपिंग से कई क्षेत्रों में हुई लोड शेडिंग

रांची : हटिया ग्रिड लाइन ट्रिप होने से शनिवार को रातू-चट्टी सब स्टेशन से जुड़े बड़े इलाके में घंटों पावर कट की स्थिति रही. ट्रिपिंग के चलते कई सबस्टेशनों से आपूर्ति ठप हो गयी. हालांकि, फॉल्ट को 30 मिनट के अंदर ही दुरुस्त कर लिया गया, मगर बिजली सामान्य होने में लगभग दो घंटे लग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2019 2:17 AM

रांची : हटिया ग्रिड लाइन ट्रिप होने से शनिवार को रातू-चट्टी सब स्टेशन से जुड़े बड़े इलाके में घंटों पावर कट की स्थिति रही. ट्रिपिंग के चलते कई सबस्टेशनों से आपूर्ति ठप हो गयी. हालांकि, फॉल्ट को 30 मिनट के अंदर ही दुरुस्त कर लिया गया, मगर बिजली सामान्य होने में लगभग दो घंटे लग गये. करीब डेढ़ घंटे तक बिजली आपूर्ति कई सब स्टेशनों में बंद हो गयी. काठीटांड़, रातू, बेड़ो, मांडर सहित अन्य क्षेत्रों में इसका प्रभाव देखा गया. लाइन ट्रिप करने से लोड शेडिंग कर बिजली की आपूर्ति की गयी.

दो बार ट्रिप हुआ हटिया ग्रिड : फिलहाल हटिया-1 और हटिया-2 ग्रिड की कुल क्षमता अपेक्षाकृत कम बिजली संप्रेषण की है. हटिया ग्रिड दोपहर 12 बजे के आस-पास और शाम साढ़े चार बजे अचानक से ट्रिप कर गया. तकनीकी जानकारों के अनुसार, भीषण गर्मी का दबाव ग्रिडों पर भी है. क्षमता से ज्यादा भार नहीं सह पाने के चलते हटिया और नामकुम दाेनों बड़े ग्रिड से लाइनें बार-बार ट्रिप कर जा रही हैं. एक बार ग्रिड ट्रिप कर जाने के बाद उसे दोबारा चार्ज होने में वक्त लगता है, जिसका सीधा असर पावर सप्लाई पर पड़ रहा है.
आम उपभोक्ताओं के लिए विभाग जो चाहे दावे कर ले पर हकीकत इससे जुदा है. बिजली आपूर्ति सामान्य होने की बात (निगम के दावे) अगले ही दिन हवा हो गयी. इधर पिस्का मोड़ बैंक कॉलोनी व विकास नगर इलाके में 14 घंटे तक बिजली नहीं रही. शुक्रवार रात नौ बजे इस इलाके की बिजली कटी, जो शनिवार को दिन के 11 बजे आयी. लोग जब सब स्टेशन पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि दो फेज की लाइन उड़ गयी है. केवल एक फेज चालू है. इस वजह से यह स्थिति हुई है.

Next Article

Exit mobile version