चुनाव में युवा मतदाता तय करेंगे संताल की तीन सीटों का रुख

रांची : संताल के लोकसभा की तीन सीटों (राजमहल, दुमका व गोड्डा) के लिए 19 मई को मतदान होना है. इन सीटों का रुख युवा मतदाता ही तय करेंगे. तीनों सीटों पर कुल 45,64,681 मतदाता हैं. इसमें 55.5 प्रतिशत मतदाताओं की उम्र 40 साल से कम है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते के अनुसार तीनों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 16, 2019 12:23 AM

रांची : संताल के लोकसभा की तीन सीटों (राजमहल, दुमका व गोड्डा) के लिए 19 मई को मतदान होना है. इन सीटों का रुख युवा मतदाता ही तय करेंगे. तीनों सीटों पर कुल 45,64,681 मतदाता हैं. इसमें 55.5 प्रतिशत मतदाताओं की उम्र 40 साल से कम है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते के अनुसार तीनों सीटों पर 23,64,541 पुरुष, 22,00,119 महिला और 21 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं. इसमें कुल मतदाताओं में 25,33,455 की उम्र 18 से 40 साल के बीच है. इनमें 13,31,271 पुरुष, 12,02,165 और 19 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.

तीनों सीटों पर 45,64,681 मतदाता डालेंगे वोट
16.29 प्रतिशत मतदाता हैं 18 से 25 उम्र के बीच
श्री खियांग्ते ने बताया कि झारखंड में चौथे चरण में होनेवाले चुनाव में 18 से 25 उम्र समूह के अंतर्गत आनेवाले 7,43,416 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. यह कुल मतदाताओं का 16.29 प्रतिशत है. इनमें 4,06,841 पुरुष, 3,36,561 महिला औऱ 14 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.
26 से 40 वर्ष की उम्र समूह के 39.21 प्रतिशत मतदाता करेंगे इस पार मतदान
19 मई को झारखंड की तीन सीटों पर होनेवाले चुनाव में 26 से 40 उम्र समूह के 17,90,039 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. यह इस चरण के कुल मतदाताओं का 39.21 प्रतिशत है. इस उम्र समूह में पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,24,430, महिला मतदाताओं की संख्या 8,65,604 और थर्ड जेंडर के पांच मतदाता हैं.
41 से 60 वर्ष की उम्र वाले 32.65 प्रतिशत मतदाता भी डालेंगे वोट, इनमें महिला-पुरुष लगभग बराबर श्री खियांग्ते ने बताया झारखंड के चौथे व अंतिम चरण में तीन सीटों के लिए होनेवाले चुनाव में 149078 एेसे मतदाता हैं, जो 41 से 60 उम्र समूह के अंतर्गत आते हैं. यह इस चरण के कुल मतदाताओं का 32.65 प्रतिशत है. इस उम्र समूह के तहत 7,63,434 पुरुष, 7,26,742 महिला और दो थर्ड जेंडर के मतदाता हैं.
11.85 प्रतिशत हैं 60 साल से ज्यादा उम्र के मतदाता
राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा सीट के लिए होनेवाले चुनाव में 5,41,048 एेसे मतदाता हैं, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. यह इस चरण के कुल मतदाताओं का 11.85 प्रतिशत है. इनमें 2,69,836 पुरुष औऱ 2,71,212 महिला मतदाता हैं.

Next Article

Exit mobile version