लोकतंत्र का महापर्व : बंद रहे बाजार सड़कें रहीं सूनी, बूथों पर दिखी भीड़

रांची : झारखंड में दूसरे चरण के तहत रांची लोकसभा सीट के लिए सोमवार को हुए मतदान के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के इस महापर्व में राजधानीवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश के अनुसार सोमवार को मतदान के लिए शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 9:16 AM
रांची : झारखंड में दूसरे चरण के तहत रांची लोकसभा सीट के लिए सोमवार को हुए मतदान के दौरान लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के इस महापर्व में राजधानीवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश के अनुसार सोमवार को मतदान के लिए शहर के बाजार बंद रहे. अमूमन हमेशा व्यस्त रहनेवाला राजधानी का अलबर्ट एक्का चौक पर इक्का-दुक्का वाहन ही दिखायी दिये. ऐसा ही नजारा शहर के अन्य हिस्सों में भी दिखायी दिया.