रांची : टोल प्लाजा से गुजरने पर देने पड़ रहे हैं ज्यादा टैक्स

एनएचएआइ ने हर टोल प्लाजा के लिए टैक्स में किया संशोधन रांची : राज्य के सारे टोल प्लाजा के टैक्स में संशोधन कर बढ़ोतरी की गयी है. लिहाजा टोल प्लाजा से गुजरने पर अब वाहन चालकों को ज्यादा टैक्स देने पड़ रहे हैं. मालूम हो कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआइ) ने हर टोल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 28, 2019 8:12 AM
एनएचएआइ ने हर टोल प्लाजा के लिए टैक्स में किया संशोधन
रांची : राज्य के सारे टोल प्लाजा के टैक्स में संशोधन कर बढ़ोतरी की गयी है. लिहाजा टोल प्लाजा से गुजरने पर अब वाहन चालकों को ज्यादा टैक्स देने पड़ रहे हैं. मालूम हो कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआइ) ने हर टोल प्लाजा के लिए टैक्स में संशोधन किया है. इसके तहत अब ओरमांझी के निकट पुंदाग टोल प्लाजा में कार, जीप, वैन व हल्के मोटर वाहन चालकों को एक साइड के 100 रुपये देने होंगे.
दोनों साइड के लिए 150 रुपये लिये जा रहे हैं. इसके साथ ही एनएच-2 पर बाराचट्टी-मोरहर खंड में रसोइया घमना टोल प्लाजा, एनएच -2 पर गोरहर-बरवाअड्डा खंड में घंघरी टोल प्लाजा, एनएच 23 के चास-रामगढ़ खंड में सोसोखुर्द टोल प्लाजा, एनएच 23 के चास-रामगढ़ खंड में टांड बालीडीह टोल प्लाजा में भी टैक्स बढ़ाेतरी की गयी है. एनएचएआइ की अोर से जारी नोटिस में कहा गया है कि क्षेत्रीय व कॉमर्शियल वाहनों के लिए मासिक शुल्क की राशि वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 265 रुपये होगी. बशर्ते अगर वे टोल प्लाजा के 20 किमी के दायरे में रहते हों.
किस टोल प्लाजा पर कितना लिया जा रहा टैक्स
एनच-2 पर बाराचट्टी-मोरहर खंड में रसोइया घमना टोल प्लाजा
गाड़ियों के प्रकार एक साइड का उसी दिन वापसी पर
कार, जीप, वैन व हल्के मोटर वाहन 100 150
हल्के कॉमर्शियल वाहन, हल्के मोटर वाहन-मिनी बस 175 260
एनएच -2 पर गोरहर-बरवाअड्डा खंड में घंघरी टोल प्लाजा
कार, जीप, वैन व हल्के मोटर वाहन 95 145
हल्के कॉमर्शियल वाहन, हल्के मोटर वाहन-मिनी बस 155 230
एनएच 23 के चास-रामगढ़ खंड में सोसोखुर्द टोल प्लाजा
कार, जीप, वैन व हल्के मोटर वाहन 40 60
हल्के कॉमर्शियल वाहन, हल्के मोटर वाहन-मिनी बस 65 95
एनएच 23 के चास-रामगढ़ खंड में टांड़ बालीडीह टोल प्लाजा
कार, जीप, वैन व हल्के मोटर वाहन 30 45
हल्के कॉमर्शियल वाहन, हल्के मोटर वाहन-मिनी बस 50 75
एनएच 33 के हजारीबाग-रांची खंड के पुंदाग टोल प्लाजा
कार, जीप, वैन व हल्के मोटर वाहन 100 150
हल्के कॉमर्शियल वाहन, हल्के मोटर वाहन-मिनी बस 160 240

Next Article

Exit mobile version