शहर में चार चौक पर बनेंगे अत्याधुनिक ट्रैफिक पोस्ट

रांची : टाटा कंपनी ने ट्रैफिक पुलिस के लिए शहर के चार स्थानों – करमटोली चौक, अरगोड़ा चौक, सुजाता चौक और लालपुर चौक पर अत्याधुनिक ट्रैैफिक पुलिस पोस्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है. इस अत्याधुनिक ट्रैफिक पुलिस पोस्ट में एसी, शौचालय व आराम के लिए बेड भी लगा रहेगा. इसमें लगातार 12 घंटे काम करने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 27, 2019 1:55 AM

रांची : टाटा कंपनी ने ट्रैफिक पुलिस के लिए शहर के चार स्थानों – करमटोली चौक, अरगोड़ा चौक, सुजाता चौक और लालपुर चौक पर अत्याधुनिक ट्रैैफिक पुलिस पोस्ट बनाने का प्रस्ताव दिया है.

इस अत्याधुनिक ट्रैफिक पुलिस पोस्ट में एसी, शौचालय व आराम के लिए बेड भी लगा रहेगा. इसमें लगातार 12 घंटे काम करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी बारी-बारी से कुछ समय के लिए आराम कर सकेंगे.
टाटा कंपनी के प्रतिनिधि ने ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग से मिल कर यह प्रस्ताव दिया. ट्रैैफिक एसपी के अनुसार सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी फंड के तहत अत्याधुनिक ट्रैैफिक पुलिस पोस्ट बनाने की सहमति दे दी है.
चुनाव के बाद अत्याधुनिक ट्रैैफिक पुलिस पोस्ट बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. बताया जाता है कि अत्याधुनिक ट्रैैफिक पुलिस पोस्ट को बनाने में पांच से सात लाख रुपये खर्च आयेगा.
अन्य चौक पर भी बनाया जायेगा अत्याधुनिक ट्रैफिक पोस्ट : ट्रैफिक एसपी ने पत्रकारों को बताया कि राजधानी के अन्य चौक पर भी जगह मिलते ही वहां भी अत्याधुनिक ट्रैफिक पुलिस पोस्ट बनाया जायेगा.
अभी तक जिन चार चौक पर अत्याधुनिक ट्रैैफिक पुलिस पोस्ट बनाने का प्रस्ताव है, वहां पर्याप्त जगह है. अत्याधुनिक ट्रैैफिक पुलिस पोस्ट बनने से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को काफी राहत मिलेगा. मौजूदा ट्रैफिक पुलिस पोस्ट लकड़ी के बने हैं, जो काफी नीचे हैं. गर्मी के मौसम में ये काफी गर्म हो जाते है. इसके अलावा यहां बैठने और पीने के पानी के भी व्यवस्था नहीं है.

Next Article

Exit mobile version