ओरमांझी : लूटपाट मामले में तीन गिरफ्तार लूट के मोबाइल व कैमरा बरामद

ओरमांझी : ओरमांझी थाना कांड संख्या 48/19 के मुख्य आरोपी बिरसा उरांव (पिता महावीर उरांव) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह बरियातू हाउसिंग कॉलोनी (रांची) का रहनेवाला है. यह जानकारी सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि कांके के संग्रामपुर गांव निवासी सागर मुंडा 31 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 19, 2019 9:08 AM
ओरमांझी : ओरमांझी थाना कांड संख्या 48/19 के मुख्य आरोपी बिरसा उरांव (पिता महावीर उरांव) को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वह बरियातू हाउसिंग कॉलोनी (रांची) का रहनेवाला है. यह जानकारी सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी.
उन्होंने बताया कि कांके के संग्रामपुर गांव निवासी सागर मुंडा 31 मार्च को तीन दोस्तों के साथ रुक्का डैम घूमने आया था. शाम में घर जाने के क्रम में चार अपराधियों ने पिस्तौल दिखा कर उनसे तीन मोबाइल व एक कैमरा लूट लिया था. मारपीट भी की थी. मामले में सागर मुंडा ने एक अप्रैल को ओरमांझी थाना में चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अपराधियों की धर पकड़ के लिए सिल्ली डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर बिरसा उरांव को गिरफ्तार किया.
उसकी निशानदेही पर लूट के दो मोबाइल, सिम व कैमरा बरामद किये गये. उक्त मामले में शामिल दो नाबालिग भी पकड़े गये. जिन्हें बाल सुधार गृह भेज दिया गया. बिरसा उरांव ने पूछताछ में नामकुम थाना क्षेत्र में भी छिनतई की घटना में शामिल होने की बात स्वीकारी. जिसके बाद नामकुम पुलिस बिरसा की निशानदेही पर एक मोबाइल व एक घड़ी बरामद किया. छापेमारी टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ओरमांझी श्याम किशोर महतो, जमादार सिंह मुंडा, टीओपी प्रभारी हुटुप व सशस्त्र बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version