मांडर-चान्हो में झंडा गाड़ो कार्यक्रम

मांडर : प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को मांडर पंचायत में झंडा गाड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मांडर विधानसभा प्रभारी नेसार अहमद, रांची जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष सनी टोप्पो, पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव ने ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की नीति सिद्धांत से अवगत कराया. कहा कि यह पार्टी आम आदमी व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 10, 2019 8:33 AM

मांडर : प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में शनिवार को मांडर पंचायत में झंडा गाड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान मांडर विधानसभा प्रभारी नेसार अहमद, रांची जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष सनी टोप्पो, पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव ने ग्रामीणों को कांग्रेस पार्टी की नीति सिद्धांत से अवगत कराया. कहा कि यह पार्टी आम आदमी व गरीबों की पार्टी है. यह पार्टी जो कहती है वह करती है. यह मोदी सरकार की तरह झूठ नहीं बोलती है. मौके पर जिला ग्रामीण सचिव अजय भगत, प्रखंड अध्यक्ष शमीम अख्तर आजाद, अली अंसारी, यासीन अंसारी, सयूब अंसारी, बबलू अंसारी, जमील अंसारी, सइद अख्तर, गीता टोप्पो, मजीद अंसारी, झिरगू टानाभगत, कंचन केरकेट्टा, अगाथा हेमरोम सहित अन्य मौजूद थे.

चान्हो. करकट पंचायत में शनिवार को पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र महली की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी का झंडा गाड़ो अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान लोगों को कांग्रेस की नीति सिद्धांत से अवगत कराया गया. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा की देश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो सबसे पहले किसानों का ऋण माफ किया जायेगा. मौके पर मांडर विधानसभा प्रभारी नेसार अहमद, गुमला विधानसभा प्रभारी सुखेर भगत, प्रखंड अध्यक्ष शिव उरांव, एनामुल हक, दिनेश राम, सुरेश महली, दिनेश पाहन आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version