रांची : रूमेटोलॉजी का मिड टर्म सेमिनार आज

रांची : इंडियन रूमेटोलॉजी एसोसिएशन, झारखंड चैप्टर का मिड टर्म सम्मेलन रविवार को होटल बीएनअार में होगा. इसमें देश के प्रसिद्ध रूमेटोलॉजिस्ट व्याख्यान देंगे. कार्यक्रम का उदघाट रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह करेंगे. कार्यक्रम में इंडियन रूमेटोलॉजी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अलकेंदु घोष, इस्ट जोन रूमेटोलॉजी एसोसिएशन के डॉ भरत पाणीग्रही व महासचिव डॉ […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 10, 2019 8:26 AM
रांची : इंडियन रूमेटोलॉजी एसोसिएशन, झारखंड चैप्टर का मिड टर्म सम्मेलन रविवार को होटल बीएनअार में होगा. इसमें देश के प्रसिद्ध रूमेटोलॉजिस्ट व्याख्यान देंगे. कार्यक्रम का उदघाट रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह करेंगे. कार्यक्रम में इंडियन रूमेटोलॉजी एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अलकेंदु घोष, इस्ट जोन रूमेटोलॉजी एसोसिएशन के डॉ भरत पाणीग्रही व महासचिव डॉ प्रद्योत सिन्हा शामिल होंगे.
शनिवार को आयोजन समिति के सचिव डॉ देवनीश खेस ने बताया कि मिड टर्म सम्मेलन का थीम ‘लर्न रूमेटोलॉजी बेसिक ‘ रखा गया है. इसमें रिम्स के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर व पीजी स्टूडेंट शामिल होंगे. कार्यक्रम मेें यह बताया जायेगा कि कैसे गठिया,वात, पित आदि रोगों का इलाज सस्ती दर पर मुहैया कराया जाये. रिम्स के डॉक्टरों द्वारा पेपर प्रेजेेंटेशन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version