स्टंट कर रहे थे तीन छात्र, डिवाइडर से टकरायी बाइक, एक की मौत

मैट्रिक की परीक्षा देने आये थे तीनों, दो घायलों में एक की हालत गंभीर संत अलोइस स्कूल में था परीक्षा सेंटर अभिराज कुमार पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनगर (विकास नगर) निवासी दिनेश सिंह का पुत्र था. विक्की कुमार, प्रियांशु व अभिराज कुमार पंडरा ओपी के ओटीसी ग्राउंड के समीप स्थित संत कोलंबस स्कूल के छात्र […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 6, 2019 9:11 AM
मैट्रिक की परीक्षा देने आये थे तीनों, दो घायलों में एक की हालत गंभीर
संत अलोइस स्कूल में था परीक्षा सेंटर
अभिराज कुमार पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मीनगर (विकास नगर) निवासी दिनेश सिंह का पुत्र था. विक्की कुमार, प्रियांशु व अभिराज कुमार पंडरा ओपी के ओटीसी ग्राउंड के समीप स्थित संत कोलंबस स्कूल के छात्र है़ं
उनलोगों के मैट्रिक का सेंटर संत अलोइस स्कूल में था. परीक्षा की निर्धारित अवधि से काफी पहले छात्र सेंटर पर पहुंच गये थे. समय होने के कारण वे अपने अन्य दोस्तों के साथ बाइक पर स्टंट करने लगे. इसी क्रम में पुरूलिया रोड के राम मंदिर से थोड़ा पहले उनकी बाइक डिवाइडर से टकरी गयी, जिससे तीनों घायल हो गये़ अभिराज के भाई अभय सिंह ने बताया कि बाइक विक्की चला रहा था. जबकि प्रियांशु व अभिराज पीछे बैठे हुए थे. इधर, घटना की सूचना मिलने पर संत पॉल कॉलेज में पढ़ने वाले अभय सिंह के मित्र धीरज कुमार झा, बादल कुमार, सन्नी चौधरी सहित मुहल्ले के कई लोग रिम्स पहुंचे और अभय काे ढ़ांढ़स बंधाया़
पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था अभिराज
अभिराज के भाई अभय सिंह ने बताया कि उसके पिता दिनेश सिंह प्राइवेट केब चालक हैं. जबकि अभय सिंह एक प्लाइउड दुकान में काम करता है. अभय सिंह ने बताया अभिराज कुमार पांच भाई-बहनाें में सबसे छोटा था़ उससे बड़ी तीन बहन और एक भाई मैं हू़ं
मुहल्ले में शव पहुंचते ही माहौल हो गया गमगीन
रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद शव को लेकर अभय सिंह व उसके दोस्त लक्ष्मीनगर(विकास नगर) आवास पहुंचे़ शव पहुंचते ही अभिराज के घर वालों के क्रंदन से पूरा माहौल गमगीन हो गया़ पूरे मुहल्ले में मातम छा गया़ लोग कह रहे थे़ कल जिसे सबके साथ क्रिकेट खेलते देखते थे,आज वह इस दुनियां में नहीं है़

Next Article

Exit mobile version