रांची : धनबाद-चंद्रपुरा रूट पर आज से चलेगी रांची-भागलपुर एक्सप्रेस

रांची : धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन पर 24 फरवरी से ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू हो चुका है. इसके करीब एक सप्ताह बाद शनिवार से पुन: इस रूट पर रांची-भागलपुर-रांची एक्सप्रेस (18603/04) का परिचालन शुरू होने जा रहा है. ट्रेन संख्या 18603 रांची-भागलपुर सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार व शनिवार) चलेगी. यह ट्रेन रांची […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 2, 2019 1:26 AM
रांची : धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन पर 24 फरवरी से ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू हो चुका है. इसके करीब एक सप्ताह बाद शनिवार से पुन: इस रूट पर रांची-भागलपुर-रांची एक्सप्रेस (18603/04) का परिचालन शुरू होने जा रहा है.
ट्रेन संख्या 18603 रांची-भागलपुर सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार व शनिवार) चलेगी. यह ट्रेन रांची से दोपहर 2:10 बजे रवाना होगी. और तड़के 3:45 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वहीं, ट्रेन संख्या 18604 का परिचालन भागलपुर से तीन मार्च से शुरू होगा.
यह ट्रेन भागलपुर से सप्ताह में तीन दिन (बुधवार, शुक्रवार व रविवार) चलेगी. ट्रेन भागलपुर से शाम 4:55 बजे प्रस्थान करेगी और सुबह 5.35 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव रांची, मुरी, बोकारो, चंद्रपुरा, फुलवातांड, कतरासगढ़, धनबाद, चितरंजन, विद्यासागर, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, जुमई, किउल, कजरा, अभाइपुर, जमालपुर, बरियारपुर, सुलतानगंज, भागलपुर में होगा.
हटिया-झारसुगुड़ा आज रद्द रहेगी : चक्रधरपुर मंडल में फ्रेट कॉरिडोर ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 58161 हटिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर व ट्रेन संख्या 58162 झारसुगुड़ा-हटिया पैसेंजर दो मार्च को रद्द रहेगी.

Next Article

Exit mobile version