रांची : एक लाख के इनामी उग्रवादी का सरेंडर

टीएसपीसी उग्रवादी मुकेश महतो पर दर्ज हैं कई मामले आत्मसमर्पण नीति के तहत परिवारवालों को एक लाख रुपये का चेक दिया गया मुकेश पर लेवी मांगने, आर्म्स एक्ट, आगजनी समेत कई मामले दर्ज हैं रांची : उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के मुकेश कुमार महतो ने गुरुवार को ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 1, 2019 9:27 AM
टीएसपीसी उग्रवादी मुकेश महतो पर दर्ज हैं कई मामले
आत्मसमर्पण नीति के तहत परिवारवालों को एक लाख रुपये का चेक दिया गया
मुकेश पर लेवी मांगने, आर्म्स एक्ट, आगजनी समेत कई मामले दर्ज हैं
रांची : उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के मुकेश कुमार महतो ने गुरुवार को ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर के समक्ष आत्मसमर्पण किया. वह सिकिदिरी के सांडी का रहनेवाला है. उस पर एक लाख का इनाम था. आत्मसमर्पण नीति के तहत ग्रामीण एसपी ने उसके परिवारवालों को एक लाख का चेक सौंपा़ उस पर लेवी मांगने, आर्म्स एक्ट, आगजनी ,17 सीएलए एक्ट सहित कई मामले दर्ज है़ं उसे जेल भेज दिया गया़ इस दौरान सिल्ली डीएसपी चंद्रशेखर आजाद व सिकिदिरी थाना प्रभारी भी उपस्थित थे़
मुकेश कुमार महतो पर दर्ज मामले
कोतवाली थाना क्षेत्र के लालजी हिरजी रोड में महेंद्र करमाली की हत्या, सिकिदिरी थाना क्षेत्र में हत्या का प्रयास, लेवी केलिए मारपीट तथा लेवी के रुपये नहीं देने पर वन देवी स्टोन क्रशर में ट्रैक्टर में आग लगाने व कर्मियों के साथ मारपीट का मामला दर्ज है
ओरमांझी में गूंजा के पास रेलवे साइडिंग के पास दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करने व वहां के कर्मियों के साथ मारपीट का मामला दर्ज है
ओरमांझी के चेतन बाड़ी स्थित नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लेवी वसूलने के लिए फायरिंग कर मजदूरों को धमकाने, टुंडाहोली रोड के निर्माण कार्य में लगे मजदूरों से मारपीट करने व अन्य मामला दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version