रांची : फर्जी पुलिसकर्मियों ने कपड़ा व्यवसायी से ठगे पांच लाख

रांची : अपर बाजार के हांडा मस्जिद (महावीर चौक) के समीप अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी शाहनवाज अली से पांच लाख रुपये ठग लिये. अपराधियों ने फर्जी पुलिस बनकर चेकिंग के नाम पर ठगी की. इस संबंध में शाहनवाज अली ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. छत्तीसगढ़ के जसपुर के रहनेवाले कपड़ा कारोबारी शाहनवाज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 28, 2019 9:11 AM
रांची : अपर बाजार के हांडा मस्जिद (महावीर चौक) के समीप अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी शाहनवाज अली से पांच लाख रुपये ठग लिये. अपराधियों ने फर्जी पुलिस बनकर चेकिंग के नाम पर ठगी की. इस संबंध में शाहनवाज अली ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
छत्तीसगढ़ के जसपुर के रहनेवाले कपड़ा कारोबारी शाहनवाज अली रांची में कपड़ों की खरीदारी करने पहुंचे थे. शाहनवाज रांची के आईटीआई बस स्टैंड में उतरने के बाद रिक्शा पकड़ कर महावीर चौक स्थित थोक कपड़ा मंडी पहुंचे़ वहां दो लोगों ने उन्हें यह कहकर रोका कि तुम लोग कश्मीरी जैसे दिख रहे हो, तुम्हारी चेकिंग करना जरूरी है. खुद को पुलिस बताने वाले दो लोगों ने शाहनवाज के बैग की चेकिंग करनी शुरू कर दी. गिरोह के दो दूसरे सदस्य रिक्शा के पीछे चले गये और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गये. इस दौरान उन्होंने शाहनवाज को बातों में उलझाये रखा.
कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि ठीक है, तुम लोग जा सकते हो़ इसके बाद चारों अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये़ जब शाहनवाज ने अपना बैग चेक किया, तो उसमें रखे पांच लाख रुपये गायब मिले. ठगी का शिकार होने के बाद आनन- फानन में शाहनवाज कोतवाली थाना पहुंचे और कोतवाली थाना प्रभारी श्यामा नंद मंडल को पूरे मामले की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस मसजिद और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश में लगी हुई है़

Next Article

Exit mobile version