रांची में मैट्रिक के एक व इंटर के सात केंद्र बदले गये

जैक ने अधिकारियों को पहले ही दे दी है परीक्षा केंद्र परिवर्तन की सूचना रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से 20 फरवरी से आहूत मैट्रिक व इंटर परीक्षा के कुछ केंद्रों में आंशिक परिवर्तन किया गया है. जैक द्वारा इसकी सूचना पूर्व में ही उपायुक्त व जिला शिक्षा अधिकारियों को दे दी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2019 9:17 AM
जैक ने अधिकारियों को पहले ही दे दी है परीक्षा केंद्र परिवर्तन की सूचना
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से 20 फरवरी से आहूत मैट्रिक व इंटर परीक्षा के कुछ केंद्रों में आंशिक परिवर्तन किया गया है. जैक द्वारा इसकी सूचना पूर्व में ही उपायुक्त व जिला शिक्षा अधिकारियों को दे दी गयी है. रांची में मैट्रिक के एक परीक्षा केंद्र व इंटर के सात परीक्षा केंद्र परिवर्तित किये गये हैं. मैट्रिक परीक्षा के तहत मॉडल स्कूल चान्हो का परीक्षा केंद्र पूर्व में राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोंस निर्धारित था, जिसे परिवर्तित कर राजकीय स्कूल चानहो, रांची निर्धारित किया गया है.
रोल कोड पूर्व निर्धारित केंद्र परिवर्तित परीक्षा केंद्र
11020,11065 सीएन राज प्लस टू उच्च विद्यालय रातू आदर्श हाइस्कूल खेलारी
11105 एम पीएम प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्च विद्यालय रातू आदर्श हाइस्कूल खेलारी
11018 असीसी हाइस्कूल सामलोंग प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल सिल्ली

Next Article

Exit mobile version