रांची : शहीद का पार्थिव शरीर रांची आने के समय में कई बार हुआ बदलाव

रांची : शहीद विजय सोरेंग का पार्थिव शरीर दिल्ली से रांची आयेगा. यह सूचना शुक्रवार को आयी. इसी दिन शाम में प्रशासन की ओर से बताया गया कि शहीद का पार्थिव शरीर शनिवार को दोपहर 12:50 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा, लेकिन देर रात समय में एक बार फिर से परिवर्तन कर तय किया गया कि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 17, 2019 10:04 AM
रांची : शहीद विजय सोरेंग का पार्थिव शरीर दिल्ली से रांची आयेगा. यह सूचना शुक्रवार को आयी. इसी दिन शाम में प्रशासन की ओर से बताया गया कि शहीद का पार्थिव शरीर शनिवार को दोपहर 12:50 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा, लेकिन देर रात समय में एक बार फिर से परिवर्तन कर तय किया गया कि शहीद का पार्थिव शरीर शनिवार सुबह नौ बजे लाया जायेगा. शनिवार सुबह में प्रशासन की ओर से फिर से सूचना जारी की गयी कि अब शहीद का पार्थिव शरीर 11:30 बजे लाया जायेगा.
इस वक्त सैकड़ों की तादाद में अफसर और आमलोगों के साथ विभिन्न दलों के नेता व कार्यकर्ता पहुंच गये थे, लेकिन इस दौरान पटना एयरपोर्ट से खबर आयी कि शहीद को लेकर आये एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराब आ गयी है. इसके बाद सरकार के स्तर पर यह निर्णय हुआ कि अब रांची से एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर पटना भेजा जायेगा. इसके बाद एयरपोर्ट पहुंचे पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी एक-एक कर वहां से निकल गये. सिर्फ कनीय अफसर और जवान बच गये.
फरसामा में कई अधिकारियाें व नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
शहीद को श्रद्धांजलि देने फरसामा गांव कई लोग पहुंचे. इनमें मुख्य रूप से विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव, केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व विधायक भूषण तिर्की, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, झामुमो के केंद्रीय सदस्य जिग्गा मुंडा, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रोशन बरवा, रिटायर आइजी शीतल उरांव, रिटायर्ड डीआइजी हेमंत टोप्पो, एडीजी रेजी डुंगडुंग, डीसी शशि रंजन, डीसी अश्विनी कुमार सिन्हा, डीडीसी एनके सिन्हा, निदेशक मुस्तकीम अंसारी, सीआरपीएफ 218 बटालियन के डॉ बरनी, सीएमओ जयंत त्रिवेद्वी, कमांडेंट एच रंजीत सिंह, सेकेंड इन कमान महेंद्र सिंह, डिप्टी कमांडेंट राजकुमार, उंगनाव सांग, केए एल, 94 बटालियन के सर्वजीत सिंह भिंडर, अजीत कुमार अधिकारीख, एसएसपी विजेंद्र कुमार मिश्रा, जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, जिप उपाध्यक्ष केडीएन सिंह, सुशील होता, दिनेश साहू, केले उरांव, एसडीपीओ बसिया दीपक कुमार, एसडीओ बसिया विनोद कुमार, बीडीओ बसिया विजय नाथ मिश्रा, सीओ बसिया संतोष बैठा, , प्रमुख विनोद भगत, शिवराज साहू, थानेदार बसिया राजेंद्र रजक, विजय मिश्रा, चैतु उरांव, सहदेव महतो, चैतु उरांव, विजय सिंह, जगदेव नायक, गौरी चौधरी,पंकज सिंह, देवा साहू, बैजु गोप, अमर पांडे समेत हजारों की संख्या में लोग शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version