रांची : मधु कोड़ा मामले में अफसर की गवाही

रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से जुड़े आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मंगलवार को सचिवालय कोषागार पदाधिकारी प्रेम अर्सेन कुजूर की गवाही हुई़ उन्होंने कोड़ा को मुख्यमंत्री काल में मिले वेतन के बारे में बताया. अदालत को जानकारी दी कि कोड़ा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 23, 2019 8:32 AM
रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से जुड़े आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में मंगलवार को सचिवालय कोषागार पदाधिकारी प्रेम अर्सेन कुजूर की गवाही हुई़ उन्होंने कोड़ा को मुख्यमंत्री काल में मिले वेतन के बारे में बताया.
अदालत को जानकारी दी कि कोड़ा को 2006-07 में 4.45 लाख, 2007-08 में 4.07 लाख एवं मार्च से जुलाई 2008 तक 1.74 लाख रुपये वेतन के रूप में दिये गये हैं. साथ ही उन्होंने कोड़ा के वेतन के विवरण को भी चिह्नित किया. मामले में सीबीआई की ओर से अब तक 15 गवाही दर्ज की जा चुकी है़

Next Article

Exit mobile version