रांची : सदर अस्पताल में शुरू हो गयी थायराॅइड की जांच

रांची : राजधानी के सदर अस्पताल में थायराॅइड जांच की सुविधा सोमवार से शुरू कर दी गयी है. पहले दिन सात मरीजों की जांच की गयी.टीएसएच जांच की दर 180 रुपये तय की गयी है. जबकि, पहले ऐसे मरीजाें को अस्पताल से बाहर जांच कराने जाना पड़ता था. इसके लिए मरीजों को मोटी रकम देनी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 22, 2019 8:34 AM
रांची : राजधानी के सदर अस्पताल में थायराॅइड जांच की सुविधा सोमवार से शुरू कर दी गयी है. पहले दिन सात मरीजों की जांच की गयी.टीएसएच जांच की दर 180 रुपये तय की गयी है. जबकि, पहले ऐसे मरीजाें को अस्पताल से बाहर जांच कराने जाना पड़ता था. इसके लिए मरीजों को मोटी रकम देनी पड़ती थी. सदर अस्पताल में टीएसएच की जांच शुरू हो जाने से मरीजों को काफी राहत मिली है. गौरतलब है कि सदर अस्पताल में टीएसएच जांच के लिए सेमी ऑटो एनाइजर मशीन मंगा ली गयी थी. लेकिन, मशीन का री-एजेंट नहीं आने के कारण जांच शुरू नहीं हो सकी थी.

Next Article

Exit mobile version