नामकुम : मेले में आकर्षक चौड़ल लानेवाले पुरस्कृत

नामकुम : हहाप पंचायत के कोइरीबेड़ा स्थित शिव पार्वती धाम में मंगलवार को टुसू मेला का आयोजन किया गया. टुसू मेला शिव पूजा समिति द्वारा आयोजित इस मेले में चौड़ल लेकर आये समूहों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार पाहन ने विजेताओं का पुरस्कृत किया. उन्होंने लोगों से अपनी इस संस्कृति को बचाने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2019 9:34 AM
नामकुम : हहाप पंचायत के कोइरीबेड़ा स्थित शिव पार्वती धाम में मंगलवार को टुसू मेला का आयोजन किया गया. टुसू मेला शिव पूजा समिति द्वारा आयोजित इस मेले में चौड़ल लेकर आये समूहों को पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि विधायक रामकुमार पाहन ने विजेताओं का पुरस्कृत किया. उन्होंने लोगों से अपनी इस संस्कृति को बचाने के साथ-साथ इसका प्रचार-प्रसार करने की बात कही.
विशिष्ट अतिथि जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार ने कहा कि ऐसे सुदूर क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ सांस्कृतिक व पर्यावरण के प्रति भी लोगों में जागरूकता आती है. मेले में प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, गोरखनाथ सिंह, हरीश गंझू, पंसस रमेश मुंडा, मंदोई देवी, दिनेश मुंडा, डोमन मुंडा, विष्णु मुंडा, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गंझू, अशोक मुंडा, रमेश सिंह मुंडा, मणि लकड़ा आदि शामिल थे.
मेसरा. डुमरदगा पंचायत के सुगनु स्थित कादीटोला में जुमार व स्वर्णरेखा नदी संगम पर टुसू मेला लगा. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय थे. उन्होंने कहा कि टुसू मेला झारखंड की संस्कृति की धरोहर है. मौके पर मुखिया जुगुन मुंडा, मंगरू मुंडा, पूरण मुंडा, चिंता मुंडा, बंधन महतो, दुर्गा मुंडा, संतोष मुंडा, संजय मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे. मेला में टुसू प्रदर्शनी लगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.

Next Article

Exit mobile version