रांची : प्रखंडों में 16, 23 व 30 को लगेंगे जन चौपाल

आदेश. पंचायतों का कर लिया गया है चयन रांची : रांची जिला के सभी प्रखंडों में तीन दिन जन चौपाल लगेगा. यह चौपाल 16, 23 व 30 जनवरी को लगेगा. इस संबंध में उपायुक्त राय महिमापत रे ने अादेश जारी कर दिया है. इन तीन दिनों में प्रतिदिन छह प्रखंडों में जन चौपाल लगाये जायेंगे. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 11, 2019 9:41 AM
आदेश. पंचायतों का कर लिया गया है चयन
रांची : रांची जिला के सभी प्रखंडों में तीन दिन जन चौपाल लगेगा. यह चौपाल 16, 23 व 30 जनवरी को लगेगा. इस संबंध में उपायुक्त राय महिमापत रे ने अादेश जारी कर दिया है. इन तीन दिनों में प्रतिदिन छह प्रखंडों में जन चौपाल लगाये जायेंगे. इसके लिए पंचायतों का भी चयन कर लिया गया है. संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदारी दे दी गयी है.
बताया जाता है कि जन चौपाल के माध्यम से स्थानीय लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निबटारा किया जायेगा. उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के बीडीओ को इस कार्यक्रम से संबंधित पंजी बनाने का निर्देश दिया है. उक्त पंजी में सभी शिकायतें दर्ज की जायेंगी. उन शिकायतों को जिला स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों को अगले जन-चौपाल के पहले उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. इस जन चौपाल में आम लोगों के अलावा स्थानीय जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा.
16 जनवरी
प्रखंड स्थान
तमाड़ पंचायत भवन पुंडीदीरी
इटकी पंचायत भवन मालती
नामकुम पंचायत भवन टाटी पूर्वी
खलारी पंचायत भवन लपरा
अनगड़ा पंचायत भवन चिलदाग
बेड़ो पंचायत भवन डोरंडा
23 जनवरी
प्रखंड स्थान
सोनाहातू पंचायत भवन जिन्तु
बुढ़मू पंचायत भवन सारले
सिल्ली पंचायत भवन मुरी पूर्वी
मांडर पंचायत भवन मंदरो
लापुंग पंचायत भवन देयेनकेरा
ओरमांझी पंचायत भवन चन्द्रा
30 जनवरी
प्रखंड स्थान
राहे पंचायत भवन सताकी
चान्हो पंचायत भवन मुरी पूर्वी
नगड़ी पंचायत भवन एडचेरो
रातू पंचायत भवन तारुप
कांके पंचायत भवन कांके उत्तरी
बुंडू पंचायत भवन तैमारा

Next Article

Exit mobile version