रांची : कई ट्रेनों में महिलाओं के लिए सीट आरक्षित

रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों में महिलाओं के लिए सीट आरक्षित रखने का सर्कुलर जारी किया है. इसमें रांची से खुलने वाली रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20839), रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12453) और हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (22837) शामिल हैं. रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 20 अप्रैल से बी5 कोच में 17 से 22 नंबर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 28, 2018 9:43 AM
रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने कई ट्रेनों में महिलाओं के लिए सीट आरक्षित रखने का सर्कुलर जारी किया है. इसमें रांची से खुलने वाली रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20839), रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (12453) और हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (22837) शामिल हैं.
रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 20 अप्रैल से बी5 कोच में 17 से 22 नंबर सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होगी. यह सीट अकेले यात्रा करनेवाली महिलाओं, बुजुर्ग महिलओं और गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे. वही, हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के बी4 में यह सुविधा 22 अप्रैल से मिलेगा. रेलवे ने महिलाओं के लिए यह सुविधा हावड़ा-पुणे, हावड़ा- यशवंतपुर, शालीमार- पटना, शालीमार -सिकंदराबाद, सिकंदराबाद-चेन्नई, हावड़ा-यशवंतपुर ट्रेन में भी उपलब्ध करायी है.

Next Article

Exit mobile version