रांची : कांग्रेस पहले परिवार से मुक्त हो फिर भाजपा मुक्त का सपना देखे

रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि कांग्रेस पहले एक परिवार की दासता से मुक्त हो, फिर भाजपा मुक्त भारत का सपना देेखे. अंग्रेजों से भाजपा की तुलना करने से पहले कांग्रेस को इटली वालों के बारे में भी बताना चाहिए कि उनसे और उनके परिवार से कब मुक्त होना है. यह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 26, 2018 9:45 AM
रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि कांग्रेस पहले एक परिवार की दासता से मुक्त हो, फिर भाजपा मुक्त भारत का सपना देेखे. अंग्रेजों से भाजपा की तुलना करने से पहले कांग्रेस को इटली वालों के बारे में भी बताना चाहिए कि उनसे और उनके परिवार से कब मुक्त होना है. यह वह कांग्रेस नहीं है, जिसने आजादी की लड़ाई लड़ी थी.
यह तो वह कांग्रेस है, जो एक परिवार को सत्ता दिलाने के लिए राष्ट्रहित की बलि चढ़ाने में भी संकोच नहीं करता है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लोकतंत्र का ढोल पीटने के बावजूद कांग्रेस अपनी पार्टी में लोकतंत्र लागू करने में विफल रही है. अंग्रेजों से भाजपा की तुलना से पहले डॉ अजय को इटली से आयी अपने नेता सोनिया गांधी और उनके परिवार के बारे में भी विचार करना चाहिए. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय का बयान है कि अंग्रेजों को भगाया है, भाजपा क्या चीज है.
यह बयान अपने आप में हास्यास्पद है. श्री प्रभाकर ने कहा कि कांग्रेस को भारत विभाजन, आपातकाल, कश्मीर समस्या, सिख दंगों, भागलपुर दंगों की भी जिम्मेवारी लेनी चाहिए. कांग्रेस को यह भी बताना चाहिए कि उसने दो-दो बार झारखंड आंदोलन की सौदेबाजी की, जिससे अलग राज्य बनने में देर हुआ. कांग्रेस का भाजपा मुक्त का सपना कभी पूरा नहीं होने वाला. कांग्रेस को यह नहीं भूलना चाहिए कि आज भी देश के 16 राज्यों में भाजपा की सरकार है़

Next Article

Exit mobile version