हिल व्यू अस्पताल की ओर से लगाया गया रक्‍तदान शिविर, 27 लोगों ने किया रक्‍तदान

रांची : हिल व्यू अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्‍तदान शिविर का आयोजन भुरकुंडा (पतरातु) में मदरसा गुलशने रजा भवन में आयोजित किया गया. 27 व्यक्तियों ने स्वेच्छा एवं जागरूकता के साथ रक्तदान किया. रक्तदान शिविर नागरमल मोदी सेवा सदन (रांची) के सहयोग से आयोजित किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 5:34 PM

रांची : हिल व्यू अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. रक्‍तदान शिविर का आयोजन भुरकुंडा (पतरातु) में मदरसा गुलशने रजा भवन में आयोजित किया गया. 27 व्यक्तियों ने स्वेच्छा एवं जागरूकता के साथ रक्तदान किया. रक्तदान शिविर नागरमल मोदी सेवा सदन (रांची) के सहयोग से आयोजित किया गया था.

इस अवसर पर डॉ सुषमा प्रिया, डॉ नितेश प्रिया (हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ), डॉ स्वेता कंठ एवं स्निग्‍धा रॉय ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी.